सुपरस्टार शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) ने उभरती फैशनपरस्तों की दुनिया में एक अलग मुकाम हासिल किया है. जबकि उन्होंने अभी तक बॉलीवुड में डेब्यू नहीं किया है लेकिन वो स्टाइल ट्रेंड में सबसे आगे हैं. अब सुहाना खान की लेटेस्ट तसवीर ने प्रशंसको को दीवाना बनाया है. इस बार उन्होंने इसे थोड़ा सा जैज़ करने का फैसला किया. उन्होंने इंस्टा पर अपनी लेटेस्ट तसवीर शेयर की है जिसने लोगों को आकर्षित किया है.
सुहाना खान ने एक शॉर्ट बटन डाउन निट लॉन्ग-स्लीव जैकेट कार्डिगन से खुद को स्टाइल किया है. इंस्टाग्राम स्टोरीज पर ड्रॉप की गई मिरर सेल्फी में एक मिनी बॉडी-हगिंग स्कर्ट के साथ इसे पेयरअप किया है. लाल पाइपिंग के साथ बेज कलर की बॉर्डर इसे कंप्लीट कर रही है. उन्होंने नाखूनों को बोल्ड और चमकीले लाल रंग में रंग दिया. स्टारकिड ने बैग के साथ पोज़ भी दिया, जिसमें एक हैंडल और इंटरलेस्ड चेन के साथ एक फ्रंट फ्लैप है.
इंग्लैंड के आर्डिंगली कॉलेज से फिल्मों में ग्रेजुएशन कर चुकीं 21 वर्षीया सुहाना को हाल ही में मुंबई में देखा गया था. ड्रग्स मामले में अपने भाई आर्यन खान के जमानत पर रिहा होने के बाद यह पहली बार भारत में पब्लिकली सामने आईं थी. ऑनलाइन शेयर किए गए एक वीडियो में सुहाना ट्रैफिक से गुजरते हुए सड़क पर कैमरा रिकॉर्ड कर चौंकती नजर आ रही हैं.
हाल ही में सुहाना खान की लेट नाइट पार्टी की फोटोज सामने आईं थी जिसमें स्टारकिड अपने विदेशी दोस्तों संग पार्टी करती दिख रही हैं. बता दें कि, आर्यन खान के ड्रग्स केस की वजह से सुहाना खान लंबे समय से सोशल मीडिया से दूरी बनाई हुई थी. हालांकि अब वह पहले की तरह एक्टिव हो गई हैं और अपने दोस्तों संग लागातार पार्टी करती रहती हैं.