22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Shah Rukh Khan को इस हॉलीवुड एक्टर की फिल्में हैं पसंद, अपने ड्रीम को लेकर की बात

Shah Rukh Khan: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की एक झलक पाने के लिए फैंस बेताब रहते हैं. क्या आप जानते हैं कि एक्टर किस हॉलीवुड स्टार की मूवीज देखना पसंद करते हैं. अगर नहीं तो आइये बताते हैं.

Shah Rukh Khan: ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’, ‘कुछ कुछ होता है’ और ‘दिल तो पागल है’ जैसी प्रतिष्ठित फिल्मों की बदौलत शाहरुख खान को हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में सबसे बड़े रोमांटिक हीरो के रूप में जाना जाता है. सभी फैंस को यही लगता है कि एक्टर को इन जॉनर की मूवीज करना पसंद है, लेकिन असली बात तो ये है कि रोमांटिक फिल्म किंग खान को सबसे कम पसंद है. उन्होंने टॉम क्रूज की फिल्मों की तारीफ भी की है.

कौन से हॉलीवुड एक्टर की फिल्मों के फैन है किंग खान

वैरायटी से बात करते हुए, शाहरुख खान ने बताया कि उन्होंने अपना कमबैक पठान और जवान जैसी एक्शन फिल्मों के साथ क्यों की. उन्होंने कहा कि कुछ साल पहले जब वह काम नहीं कर रहे थे, तब उन्हें लगा कि उन्होंने कोई आउट-एंड-आउट एक्शन फिल्म नहीं की है. इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि उन्हें टॉम क्रूज की फिल्में पसंद हैं. किंग खान ने कहा, ”मिशन इम्पॉसिबल- आपको सच में ऐसी मूवीज देखने से पहले सोचना नहीं होगा, क्योंकि ये आपको संतुष्ट करेगी.”

क्या शाहरुख खान का ड्रीम जानते हैं आप

उसी बातचीत में, उन्होंने अपने सबसे कम और फेवरेट जॉनर के बारे में भी बात की. डंकी अभिनेता ने कहा कि भले ही उन्होंने रोमांटिक मूवीज की है, लेकिन रोमांटिक हीरों का टाइटल मिलने से वो काफी शॉक्ड भी हैं. उन्होंने अपने एक सपने के बारे में भी बताया, जिसमें वह चाहते हैं कि उनका एक ऐसा रूम हो, जिसमें हर जॉनर की फिल्मों के पोस्टर हो, जिसमें उन्होंने काम किया है.

सुहाना खान के साथ कौन सी फिल्म में नजर आएंगे एसआरके

एक्टर ने कहा, “यह कोई आत्ममुग्ध बात नहीं है. अगर मैं अपने काम को देखूं तो हर फिल्म में एक शैली का अहसास होना चाहिए. एक दर्शक के तौर पर वह किसी शैली तक ही सीमित नहीं हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख किंग नामक एक और एक्शन फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे. सुजॉय घोष की ओर से निर्देशित, मूवी में उनकी बेटी सुहाना खान और अभिषेक बच्चन भी हैं.

Also Read- शाहरुख खान संग इस फिल्म की शूटिंग के दौरान सुभाष घई की होती थी तू तू-मैं मैं, इस स्टार को बताया बुरा अभिनेता

Also Read- किंग में शाहरुख खान से भिड़ेंगे अभिषेक बच्चन, जानिए उनके किरदार की पूरी कहानी

Entertainment Trending Videos

Also Read- Shah Rukh Khan Best Pose Video : दे रहा था शाहरुख खान पोज, मां ने उठाई चप्पल और…

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel