22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मीरा राजपूत की लेटेस्ट तसवीर को देख फैंस हैरान, कर रहे ट्रोल, बोले- आपके पैरों को क्या हो गया है…

बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत उन चुनिंदा हस्तियों में से एक हैं जो सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं. मीरा ने हाल ही में अपनी एक तसवीर इंस्टाग्राम पर शेयर की.

बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की पत्नी मीरा राजपूत (Mira Rajput) उन चुनिंदा हस्तियों में से एक हैं जो सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं. मीरा ने हाल ही में अपनी एक तसवीर इंस्टाग्राम पर शेयर की. इस तसवीर में शाहिद और मीरा का बेटा ज़ैन उनके पीछे छिप गया है. इस तसवीर में मीरा बेहद खूबसूरत लग रही हैं लेकिन वो अपने पैरों की वजह से सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रही हैं.

फोटो शेयर करते हुए मीरा ने कैप्शन में लिखा, ‘शर्मीली फोटो-बॉम्बर के साथ तस्वीरें लेने की आदत हो रही है.” इस तसवीर पर कमेंट करते हुए यूजर ने लिखा, चेहरा इतना शाइन कर रहा है लेकिन आपके पैरों को क्या हो गया है. एक और यूजर ने लिखा, पैरों को क्रॉप कर देतीं या फैशियल कर देती. एक और यूजर ने लिखा, आपके पैरों और हाथ का कलर अलग अलग है क्या?

इन तसवीरों में मीरा राजपूत हमेशा ही तरह बेहद स्टनिंग लग रही हैं. उन्होंने जंपसूट के साथ येलो कलर का बैग कैरी किया हुआ है. वो ग्लॉसी न्यूड मेमीरा लुक में बेहद प्यारी और क्यूट लग रही हैं. उन्होंने इसके साथ व्हाइट ईयर रिंग्स पहने हैं जो उनके लुक को और प्यार दिखा रहा है. वहीं उनके बेटे जैन उनके पीछे खड़े हैं, उनकी हल्की सी झलक दिख रही है.

गौरतलब है कि मीरा राजपूत और शाहिद की शादी 7 जुलाई 2015 को हुई थी और दोनों की एक बेटी और एक बेटे के पेरेंट्स हैं. दोनों की जोड़ी इंडस्ट्री की बेस्ट जोड़ी में गिनी जाती है. वहीं, दिवाली के समय शाहिद ने मीरा के साथ एक रोमांटिक तसवीर शेयर की थी, जिसे फैंस ने खूब पसन्द किया था.

Also Read: Chandigarh Kare Aashiqui Box Office: पहले दिन इतनी कमाई करेगी आयुष्मान-वाणी की फिल्म, तोड़ सकती है रिकॉर्ड

वहीं शाहिद कपूर इनदिनों अपनी फिल्म ‘जर्सी’ को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था जिसे फैंस ने बेहद पसंद किया था. इसमें वो एक क्रिकेटर की भूमिका निभा रहे हैं. जर्सी तेलुगू फिल्म का हिंदी रिमेक है. इस फिल्म के निर्देशक गौतम तिन्ननौरी ने ही मूल फिल्म का निर्देशन किया था. शाहिद कपूर के अलावा इस फिल्म में मृणाल ठाकुर और पंकज कपूर मुख्य किरदार में हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel