23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Shahrukh Khan का शानदार 4 मंजिला ऑफिस क्‍वारंटीन जोन में बदला, देखें Video

Shahrukh Khan ने संकट की इस घड़ी में लगातार लोगों तक मदद पहुंचाने की कोशिशों में लगे हैं. हाल ही में उन्होंने अपने चार मंजिला ऑफिस को क्वारंटाइन जोन के लिए बीएमसी को दिया था.

कोरोना वायरस (Coronavirus) के इस जंग में बॉलीवुड सेलेब्स हर तरह से लोगों की मदद में लगे है. बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और गौरी खान (Gauri Khan) ने संकट की इस घड़ी में लगातार लोगों तक मदद पहुंचाने की कोशिशों में लगे हैं. हाल ही में उन्होंने अपने चार मंजिला ऑफिस को क्वारंटाइन जोन के लिए बीएमसी को दिया था. अब इस बिल्डिंग को क्‍वारंटीन क्‍वाटर्स में ट्रांसफॉर्म कर दिया है. इसे लेकर गौरी ने एक वीडियो पोस्ट किया है.

Also Read: #AsKSRK: शाहरुख खान से दिल खोलकर फैंस ने किये सवाल, तो किंग खान ने दिये यूं जवाब

गौरी खान ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसका एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने ये जानकारी दी है. इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘इस ऑफिस को रीफर्बिश्‍ड किया गया. यह क्‍वारंटीन जोन है जिसमें जरूरतमंदों को जरूरी चीजें मुहैया कराई जा रही हैं. हमें कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में एक होकर मजबूती के साथ खड़े होना चाहिए.’

View this post on Instagram

#GauriKhanDesign‘s refurbished this office …a quarantine zone providing essentials and services to those in need. We must stand together and stand strong in this fight against #Covid19. @meerfoundationofficial @iamsrk #Repost @meerfoundationofficial ・・・ Making space for each other. #MeerFoundation has effectively transformed the 4-storey private office building, offered by @gaurikhan and @iamsrk, into quarantine quarters under @my_bmc's guidance. In this fight, we stand together stronger than ever before.

A post shared by Gauri Khan (@gaurikhan) on

गौरी खान की ओर से शेयर किये गये वीडियो को उनके मीर फाउंडेशन की तरफ से बनाया गया है. इस वीडियो में शाहरुख खान के ऑफिस के अंदर मरीजों के लिए तमाम बेड नजर आ रहे हैं जिनका इस्तेमाल कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों की क्वारंटीन करने कि लिए किया जाएंगे.

दूसरे बॉलीवुड सेलेब्स की तरह शाहरुख और गौरी खान लगातार लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं. हाल ही में उन्होंने जानकारी दी थी कि उनकी संस्था की तरफ से गरीब लोगों को अभी तक 95,000 को खाना बांटा जा चुका है. इसके साथ ही उन्होंने 25000 पीपीई (पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट किट) महाराष्ट्र मेडिकल स्टाफ को दिए थे, जिसके लिए महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने उनका धन्यवाद भी करा था.

कुछ समय पहले शाहरुख खान ने ट्व‍िटर पर फैंस के साथ सवाल-जवाब का सेशन किया था. फैन्स के सवालों का शाहरुख खान जवाब भी दे रहे थे. इसी बीच एक यूजर ने शाहरुख से उनके डोनेशन के बारे में सवाल किया. यूजर ने लिखा, ‘शाहरुख सर सही बताना कितना दिया पीएम फंड में?’. इस सवाल पर शाहरुख ने भी यूजर के मजे ले लिए. शाहरुख ने जवाब में लिखा- ‘सच में…खजांची है क्या?’ शाहरुख का यह जवाब है तो समझदारी भरा. उन्होंने डोनेशन देने के सवाल पर मना भी नहीं किया और ना ही अमाउंट का खुलासा किया था.

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel