26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फिल्म ब्रह्मास्त्र में शाहरुख खान की एंट्री, इस किरदार में आ सकते हैं नजर!

movie brahmastra- बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान कुछ समय से सिल्वर स्क्रीन से दूर हैं. अब चर्चा है कि किंग खान जल्द ही रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और अमिताभ बच्चन की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में नजर आने वाले हैं.

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) कुछ समय से सिल्वर स्क्रीन से दूर हैं. अब चर्चा है कि किंग खान जल्द ही रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor), आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan ) की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी कर रहे है. यह फिल्म चार दिसंबर 2020 को रिलीज होगी.

एक रिपोर्ट के मुताबिक, शाहरुख खान फिल्म में एक साइंटिस्ट का किरदार निभाते हुए दिखाई देंगे. फिल्म में उनका सीन फिल्मसिटी में शूट होगा. इसकी शूटिंग एक या दो महीने के अंदर शुरू होगी जो 10 दिन तक चलेगी. शाहरुख का किरदार फिल्म में अहम मोड़ पर आएगा, जो फिल्म की कहानी को एक नया मोड़ देगा. उनका किरदार फिल्म में रणबीर के किरदार शिवा की मदद करते हुए नजर आएगा.

फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ पांच भाषाओं में बनाई जा रही है. अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म को तीन सीरीज में रिलीज किया जाएगा. जिसमें से पहली फिल्म इसी साल रिलीज हो जाएगी.

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel