21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Shahrukh Khan: बॉलीवुड बादशाह शाहरुख खान के Luxury कारों की कीमत जान कार आप भी रह जाएंगे दंग

शाहरुख के पास इस समय BMW 6 Series Convertible, मित्सुबिशी पजेरो स्पोर्ट्स, रॉल्स रॉयस फैंटम, ऑडी ए-6, बीएमडब्ल्यू 7, लैंड क्रूजर समेत कई महंगी कारें मौजूद है. इन कारों को उनकी पत्नी गौरी खान के अलावा उनके तीनों बच्चे सुहाना, आर्यन और इबराम इस्तेमाल करते हैं.

Shahrukh Khan Car Collection: बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते है. एक्टर की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन-फॉलोइंग है, जो उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते है. एक्टर ने काफी कम समय में बहुत पॉपुलैरिटी हासिल की है. आज किंग खान के पास मुंबई जैसे शहर में करोड़ों की मन्नत है. इसके अलावा भी उनके पास हर टॉप मॉडल की कार भी है. जिनकी कीमत सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे.

BMW 6 Series Convertible

शाहरुख के पास इस समय BMW 6 Series Convertible, मित्सुबिशी पजेरो स्पोर्ट्स, रॉल्स रॉयस फैंटम, ऑडी ए-6, बीएमडब्ल्यू 7, लैंड क्रूजर समेत कई महंगी कारें मौजूद है. इन कारों को उनकी पत्नी गौरी खान के अलावा उनके तीनों बच्चे सुहाना, आर्यन और इबराम इस्तेमाल करते हैं. एक्टर की कार कलेक्शन में सबसे पहली कार रोल्स रॉयस फैंटम VII है. इसकी कीमत 8.99 करोड़ रुपये से लेकर 10.48 करोड़ के बीच है.

बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी

किंग खान के पास बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी है. इस कार की कीमत 3.29 करोड़ रुपये से शुरू होती है. यह कार 3993cc से लेकर 5998cc इंजन के साथ आती है वहीं पावर आउटपुट की बात जकरें तो इसका इंजन 500bhp से लेकर 626bhp तक का पावर जेनरेट कर सकता है.

BMW 7 सीरीज

शाहरुख खान के पास BMW 7 सीरीज की भी कार मौजूद है. इस कार की कीमत 1.42 करोड़ से लेकर 1.76 लाख रुपये के बीच है. इस कार में 2998cc का इंजन दिया गया है और यह 335bhp का पावर जेनरेट कर सकता है. इसका मॉडल काफी स्टाइलिश है. एक्टर को कई पार्टीज में इस गाड़ी से जाते देखा गया है. उनके पास Audi A8 L भी है. इसकी बात करें तो इसकी शुरूआती कीमत 1.29 करोड़ रुपये है. एक्टर के पास लग्जरी वैनिटी वैन भी है. जिसकी कीमत लगभग 5 करोड़ रुपये है.

Also Read: Explainer: 10 जरूरी Car Accessories जो आपके पास होनी चाहिए?

Abhishek Anand
Abhishek Anand
'हम वो जमात हैं जो खंजर नहीं, कलम से वार करते हैं'....टीवी और वेब जर्नलिज्म में अच्छी पकड़ के साथ 10 साल से ज्यादा का अनुभव. झारखंड की राजनीतिक और क्षेत्रीय रिपोर्टिंग के साथ-साथ विभिन्न विषयों और क्षेत्रों में रिपोर्टिंग. राजनीतिक और क्षेत्रीय पत्रकारिता का शौक.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel