23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Brahmastra 2: शाहरुख खान के बाद ‘वानरास्त्र’ बनेंगे आर्यन खान? जानें वायरल तसवीर के पीछे क्या है सच्चाई

सोशल मीडिया पर एक पोस्टर वायरल हो रही है कि शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान 'ब्रह्मास्त्र पार्ट 2' में नजर आएंगे. अब इस खबर के पीछे कितनी सच्चाई है चलिए आपको बताते है. बता दें कि 'ब्रह्मास्त्र पार्ट वन शिवा' को दर्शकों से काफी अच्छा रिस्पांस मिला था.

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान एक पॉपुलर स्टारकिड है. आर्यन की फीमेल फैन फॉलोइंग काफी जबरदस्त है. हाल ही में स्टारकिड का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो एयरपोर्ट पर काफी स्मार्ट लुक में दिखे थे. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक तसवीर वायल हो रही है, जिसमें कहा जा रहा कि वो ‘ब्रह्मास्त्र 2’ में नजर आएंगे. अब आपको बताते है इस वायरल खबर की सच्चाई.

आर्यन खान का बॉलीवुड डेब्यू

आर्यन खान की एक तसवीर सामने आई थी, जिसमें वो ‘ब्रह्मास्त्र 2’ के एक पोस्टर में दिख रहे है. ऐसा कहा जा रहा है कि इसमें आर्यन वानरस्त्र के रूप में दिखेंगे. ये एक फैनपेज aryankhanfanpge21 ने शेयर किया है. इसमें आर्यन खड़े है और उनके चारों तरफ आग की लपटें है. पीछे शाहरुख खान खड़े दिख रहे है. पोस्टर में लिखा है, यंग वानरास्त्र के रूप में.‘

जानें वायरल पोस्टर का सच

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस खबर में कोई सच्चाई नहीं है. इसे एक आर्यन खान के फैन पेज ने बनाया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ब्रह्मास्त्र के अगले पार्ट का नाम देव है. वानरस्त्र जैसा कोई नाम है फिल्म का. तो ये फेक पोस्टर है. बता दें कि ब्रह्मास्त्र में शाहरुख खान ने कैमियो रोल निभाया था. इसमें रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और अमिताभ बच्चन अहम रोल में नजर आए.

Also Read: शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान पर आया इस पाकिस्तानी एक्ट्रेस का दिल, अपने प्यार का यूं किया इजहार!
आर्यन खान को एक्टिंग में नही है दिलचस्पी

गौरतलब है कि आर्यन खान को एक्टिंग में कोई दिलचस्पी नहीं है. आर्यन इन दिनों एक वेब सीरीज पर काम कर रहे है. वहीं, उनकी बहन सुहाना खान जल्द ही एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने जा रही है. वो जोया अख्तर की फिल्म द आर्चीज में नजर आएगी. इसमें खुशी कपूर और अगस्त्य नंदा भी है और ये अगले साल रिलीज होगी.

कुछ समय पहले आर्यन खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इसमें आर्यन को एक फैन गुलाब देता दिखा था. गुलाब लेने के बाद स्टारकिड उसे सलाम करते दिखे थे. इस वीडियो पर यूजर्स ने खूब सारे कमेंट किए थे. इसे विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था.

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel