27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान नहीं बनेंगे एक्टर! वेब सीरीज और फीचर फिल्म पर कर रहे काम

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान अपने सपनों को साकार करने की दिशा में कदम बढ़ा रहे है. उन्हें एक्टिंग में कोई दिलचस्पी नहीं है. वो एक फिल्म मेकर बनना चाहते है. रिपोर्ट के अनुसार, आर्यन खान के पास एक वेब सीरीज और एक फीचर फिल्म है.

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) वैसे तो सोशल मीडिया पर कम ही एक्टिव रहते हैं, लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग तगड़ी है. आर्यन के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर फैंस कब से इंतजार कर रहे है, लेकिन अब लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक उन्हें एक्टिंग में कोई दिलचस्पी नहीं है. वो एक फिल्म मेकर बनना चाहते है.

एक्टर नहीं बनना चाहते आर्यन खान

दरअसल, शाहरुख खान ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके बेटे आर्यन खान की दिलचस्पी एक्टिंग से ज्यादा डायरेक्शन में हैं. अब पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, आर्यन अपने सपनों को साकार करने की दिशा में कदम बढ़ा रहे है. आर्यन कई विचारों को विकसित करने की दिशा में चुपचाप काम कर रहे है, जो फीचर फिल्मों और वेब-सीरीज के रूप में विकसित होने की क्षमता रखते है.

इसपर काम कर रहे आर्यन खान

इस रिपोर्ट के अनुसार, आर्यन खान के पास में एक वेब सीरीज और एक फीचर फिल्म है. वेब सीरीज अमेजन प्राइम के लिए है और फिल्म रेड चिलीज एंटरटेनमेंट द्वारा बनाया जाएगा. आर्यन इन विषयों पर बिलाल सिद्दीकी के साथ उनके सह-लेखक के रूप में काम कर रहे हैं. हालांकि स्क्रिप्ट फिलहाल अभी डेवलपमेंट वाले स्टेज पर है.

Also Read: Twitter के जरिए सबा आजाद की इंट्री हुई ऋतिक रोशन की लाइफ में? डेटिंग को लेकर चर्चा में दोनों

आर्यन खान आईपीएल में

वहीं, हाल ही में आर्यन खान अपनी बहन सुहाना खान के साथ आईपीएल ऑक्शन 2022 में नजर आए थे. दोनों भाई- बहन की तसीवरें इंटरनेट पर काफी वायरल हुई थी. उनकी मां गौरी खान ने भी उनकी फोटोज शेयर की थी. साथ ही दिल वाला इमोजी भी बनाया था.

सुहाना खान का बॉलीवुड डेब्यू

शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान भी बॉलीवुड में अपना कदम रखने वाली हैं. सुहाना को कुछ समय पहले फिल्म निर्माता जोया अख्तर के ऑफिस से बाहर निकलते हुए स्पॉट किया गया था. बता दें कि खबरें है कि जोया उसे लॉन्च करने वाली है. उस फिल्म में बोनी कपूर की बेटी खुशी कपूर और अगस्त्य नंदा भी होंगे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel