Shefali Jariwala: शेफाली जरीवाला के असामयिक निधन ने सभी को झकझोर कर रख दिया है. अभिनेत्री का 27 जून को 42 साल की उम्र में निधन हो गया. इंडस्ट्री के दोस्त, उनके फैंस और शुभचिंतक काफी दुखी हैं. सोशल मीडिया पर दिवंगत अभिनेत्री के लिए संवेदना और श्रद्धांजलि की बाढ़ आ गई. शेफाली के पहले पति हरमीत सिंह ने भी अपनी पूर्व पत्नी के निधन पर दुख व्यक्त किया और बताया कि वह उनसे आखिरी बार कब मिले थे.
हरमीत सिंह ने शेफाली जरीवाला से मुलाकात को याद किया
विक्की लालवानी के साथ बातचीत में हरमीत सिंह ने शेफाली जरीवाला से 2-3 साल पहले एक कार्यक्रम में मुलाकात और प्राइवेट जेट से लौटते समय उनसे लंबी बातचीत को याद किया. हरमीत सिंह ने कहा, “मुझे याद है कि करीब दो-तीन साल पहले मैं एक शो के लिए बांग्लादेश गया था. सनी लियोन और शेफाली भी वहां थीं. हम तीनों एक प्राइवेट प्लेन में साथ-साथ वापस आए और शेफाली और मैं एक-दूसरे के बगल में बैठे थे. हां, हमारी काफी लंबी बातचीत हुई थी.” उन्होंने आगे कहा, “इसके अलावा, मैं उनसे कुछ कार्यक्रमों और पार्टियों में मिला था, जहां मुझे याद है कि हम दोनों ने एक-दूसरे से काफी अच्छे से मिलते थे.”
हरमीत सिंह ने शेफाली जरीवाला के निधन पर दुख जताया
हरमीत सिंह ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेफाली जरीवाला के निधन पर दुख व्यक्त किया. गायक ने अभिनेत्री की असामयिक मृत्यु से खुद को टूटा हुआ महसूस किया और अपनी शादी के दौरान साथ बिताए समय को याद किया. हरमीत ने शेफाली के परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि यह उनके लिए बहुत दुखद है, क्योंकि वह अभिनेत्री के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पा रहे हैं, क्योंकि वह इस समय यूरोप में हैं. शेफाली ने साल 2004 में हरमीत सिंह से शादी की थी. शेफाली के मशहूर म्यूजिक वीडियो कांटा लगा की सफलता के कुछ समय बाद ही उनकी राहें एक दूसरे से मिल गईं.
यह भी पढ़ें- Kannappa: राम गोपाल वर्मा ने कन्नप्पा का किया रिव्यू, बोले- मेरी सांसें थम सी…