Shefali Jariwala: अपने मशहूर म्यूजिक वीडियो कांटा लगा के लिए मशहूर शेफाली जरीवाला का शुक्रवार को मुंबई में दुखद निधन हो गया. वह 42 साल की थीं. उनके राखी भाई हिंदुस्तानी भाऊ उर्फ विकास को मुंबई के कूपर अस्पताल में देखा गया, जहां शेफाली का पोस्टमार्टम किया जा रहा है. बहन की अचानक हुई मौत से वह टूट हुए नजर आए. उनके आंखों में आंसू और चेहरा पर उदासी साफ तौर पर दिखाई दे रही थी. शेफाली और हिंदुस्तानी भाऊ की पहली मुलाकात 2019 में सलमान खान की ओर से होस्ट किए जाने वाले रियलिटी शो बिग बॉस 13 में हुई थी.
शेफाली की अचानक हुई मौत पर हिंदुस्तानी भाऊ ने तोड़ी चुप्पी
इंस्टेंट बॉलीवुड की ओर से शेयर किए एक वीडियो में हिंदुस्तानी भाऊ शेफाली के अचानक चले जाने से सदमें में है. वह फूट फूटकर रोते हुए मीडिया से बात कर रहे हैं. उन्होंने कहा, मोबाइल में तो नाम है उसका, लेकिन अब कभी नहीं बजेगा. साल में 2-3 बार वो मुझे फोन करती थी, जिसमें रक्षाबंधन, गणपति और बाहुबीज के टाइम, वह अब कभी नहीं बजेगा. वहीं अस्पताल में जाने से पहले भी उन्होंने रोते हुए बस यही कहा था, “बहन थी वो मेरी.” शेफाली के पति पराग त्यागी को भी आज सुबह अस्पताल पहुंचते देखा गया.
शेफाली और हिंदुस्तानी भाऊ के बारे में
उनके परिवार को उनके घर के बाहर मीडिया से प्राइवेसी की मांग करते देखा गया. ऑनलाइन शेयर किए गए एक वीडियो में, उनके रिश्तेदार स्पष्ट रूप से परेशान थे और उन्होंने फोटोग्राफरों से कहा, “हमें कोई फोटो नहीं चाहिए.” शेफाली और हिंदुस्तानी भाऊ दोनों ही बिग बॉस 13 में प्रतियोगी थे. उनके बीच एक प्यारा भाई-बहन का रिश्ता था, जो शो के बाद भी जारी रहा. पिछले साल रक्षा बंधन पर शेफाली ने उन्हें राखी बांधने के बाद एक तस्वीर शेयर की थी. अपने कैप्शन में उन्होंने लिखा था, “एक साथ, हम दुनिया जीत सकते हैं. रक्षा बंधन की शुभकामनाएं!”
शेफाली जरीवाला की मौत
शेफाली जरीवाला को शुक्रवार रात उनके पति पराग त्यागी बेलेव्यू मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल ले गए, जहां पहुंचने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. शुरुआती रिपोर्टों में दावा किया गया था कि अभिनेत्री की मौत 42 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से हुई, लेकिन अब मुंबई पुलिस ने कहा है कि शेफाली अपने मुंबई अपार्टमेंट में मृत पाई गई थीं.
यह भी पढ़ें- Shefali Jariwala Husband Video: शेफाली की मौत के बाद पति पराग का पहला वीडियो आया सामने, फूट-फूटकर रोते दिखे