Shefali Jariwala Death: टीवी अभिनेत्री शेफाली जरीवाला का शुक्रवार रात 42 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए कूपर अस्पताल ले जाया गया. जहां उनके पति पराग त्यागी भी पहुंचे. वह काफी उदास दिख रहे थे. हालांकि जैसे ही वह गेट पर पहुंचे, पैपराजी ने उन्हें घेर लिया और उनसे सवाल करने लगे. जिसके बाद एक्टर ने रिएक्ट किया.
पराग त्यागी ने शेफाली जरीवाला से जुड़े सवाल का क्या दिया जवाब
पराग त्यागी को कूपर अस्पताल पहुंचते देखा गया. जैसे ही वह अपनी कार से बाहर निकले, पैपराजी ने उन्हें घेर लिया और वीडियो और तस्वीरें लेने लगे. वह उनसे शेफाली की मौत के बारे में भी पूछने लगे. अभिनेता को हाथ जोड़कर रिकॉर्डिंग बंद करने का अनुरोध करते हुए देखा गया और कहा, “कृपया, मत करो… अभी बस करो.” यह बोलकर वह हॉस्पिटल के अंदर चले गए.
पराग के कई वीडियो हुए थे वायरल
इसी बीच पराग का एक और वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें वह अपनी बिल्डिंग के नीचे स्पॉट किए गए. वह अपने पालतू कुत्ते सिम्बा को टहलाने के लिए बाहर निकले थे. उनके हाथ में शेफाली की एक तसवीर भी थी. इसके अलावा बीते रात जब वह अस्पताल से निकले, तो उनका उदास चेहरा भी स्पॉट किया गया था.
पराग और शेफाली की मुलाकात कैसे हुई
पराग और शेफाली की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी. पराग को पहली नजर में ही प्यार हो गया था, लेकिन शेफाली को उनके लिए अपनी फीलिंग्स को समझने में थोड़ा समय लगा. संगीतकार हरमीत सिंह से 2009 में तलाक के बाद, दोनों ने 2014 में शादी करने से पहले चार साल तक डेट किया. डांस रियलिटी शो नच बलिए सीजन 5 में भाग लेने पर उनकी केमिस्ट्री साफ दिखाई दी.
यह भी पढ़ें- Shefali Jariwala Husband Video: शेफाली की मौत के बाद पति पराग का पहला वीडियो आया सामने, फूट-फूटकर रोते दिखे