23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शहनाज गिल ने क्यों ब्लॉक किया था Salman Khan का फोन नंबर? बोलीं- सलमान सर का कॉल आया तो…

बिग बॉस 13 में शहनाज गिल नजर आई थी और तब से ही सलमान खान और उनके बीच काफी अच्छी बॉन्डिग हो गई थी. ये बॉन्डिग अभी तक बरकरार है. कपिल शर्मा शो में किसी का भाई किसी की जान की पूरी टीम फिल्म के प्रमोशन के लिए आयी.

शहनाज गिल बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान से बॉलीवुड में कदम रखने जा रही है. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और पूरी टीम मूवी के प्रमोशन में लगी हुई है. जल्द ही टीम द कपिल शर्मा शो में नजर आने वाले है. इस दौरान सेट पर सब खूब मस्ती करते दिखेंगे. शो में शहनाज ने खुलासा किया कि उन्होंने एक बार सलमान का फोन नंबर ब्लॉक कर दिया था.

सलमान खान का नंबर शहनाज गिल ने कर दिया था ब्लॉक

बिग बॉस 13 में शहनाज गिल नजर आई थी और तब से ही सलमान खान और उनके बीच काफी अच्छी बॉन्डिग हो गई थी. ये बॉन्डिग अभी तक बरकरार है. कपिल शर्मा शो में किसी का भाई किसी की जान की पूरी टीम आई. शो में शहनाज ने बताया कि अनजाने में उसने सलमान का नंबर ब्लॉक कर दिया था. एक्ट्रेस ने बताया ये तब हुआ जब सलमान उन्हें फिल्म में रोल देने के लिए कॉल कर रहे थे.

शहनाज गिल को आया था ये मैसेज

शहनाज गिल ने बताया कि, जब उन्हें सलमान खान ने कॉल किया था, तब वह अमृतसर में थी. सलमान का कॉल आया तो वो एक अनजान नंबर शो कर रहा था. एक्ट्रेस ने कहा, मुझे अनजान नंबर ब्लॉक करने की आदत है तो मैंने ऐसा ही किया. कुछ मिनट बाद मुझे मैसेज आया कि सलमान सर मुझे कॉल करने की कोशिश कर रहे हैं. ये चेक करने के लिए मैंने ट्रूकॉलर ऐप पर नंबर डाला और पता चला कि यह सच में वो मुझे कॉल कर रहे थे! मैंने उन्हें अनब्लॉक किया और वापस कॉल किया.

ईद पर रिलीज होगी ‘किसी का भाई किसी की जान’

21 अप्रैल 2023, ईद पर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में तेलुगु अभिनेता वेंकटेश भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं. इस फिल्म को ‘जी स्टूडियोज’ दुनिया भर में रिलीज करेगा. ट्रेलर में एक्टर अपने एब्स फ्लॉन्ट करते हुए दिखे. हालांकि कई यूजर्स को लगा कि ये एब्स पोस्ट-प्रोडक्शन का कमाल था. इसपर एक्टर ने चुप्पी तोड़ते हुए इवेंट में अपनी शर्ट के बटन खोलकर सबको अपना एब्स दिखाया. एक्टर कहते है, तुम्हारे को लगता है वीएफएक्स से होता है.

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel