25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sidharth Shukla की मौत के बाद शहनाज गिल ने किया पहला पोस्ट, फैंस हुए इमोशनल, बोले- सिड तेरा ही रहेगा सना

सिद्धार्थ शुक्ला के गए हुए करीब दो महीने होने जा रहे हैं. अब शहनाज गिल ने अपने सोशल मीडिया पर एक्टर के लिए खास पोस्ट लिखा है, जिसे देख फैंस भावुक हो रहे है.

Tu Yaheen Hai: सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) का अचानक इस दुनिया से जाना हर किसी के आंखों में आंसू दे गया. सिद्धार्थ का ऐसे जाना शहनाज के लिए किसी सदमे से कम नहीं था. 2 सिंतबर को सिद्धार्थ की मौत से हर कोई शॉक्ड हो गए थे. अब जाकर एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर पहला पोस्ट लिखा है.

शहनाज गिल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्टर शेयर किया है. इस पोस्टर में सिद्धार्थ शुक्ला और एक्ट्रेस साथ में हंसते हुए दिख रहे है. ये तसवीर काफी खूबसूरत है और इसे देखकर फैंस काफी इमोशनल हो रहे है. इसे शेयर कर कैप्शन में वो लिखती है, तू मेरा है. साथ ही हैशटैग सिद्धार्थ शुक्ला का इस्तेमाल किया गया है.

दरअसल, शहनाज का म्यूजिक वीडियो शुक्रवार को लॉन्च होने वाला है, जिसमें वो सिद्धार्थ को ट्रिब्यूट देंगी. इस पोस्ट पर अब तक 1098095 लाइक्स आ चुके है और ये बढ़ता ही जा रहा है. एक मीडिया यूजर ने लिखा, सिड तेरा ही रहेगा सना. आप मजबूत रहिए. एक यूजर ने लिखा, हमेशा के लिए सिडनाज. एक यूजर ने लिखा, सिर्फ सना की ही रहेगा.

Also Read: ‘शहनाज-सिद्धार्थ के काफी करीब थी…,’ Sidharth के निधन के बाद Shehnaaz की हालत पर हिमांशी खुराना का खुलासा

वहीं, कुछ दिन पहले ही शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला का आखिरी गाना हैबिट रिलीज हुआ था, जिसपर फैंस ने दिल खोलकर प्यार बरसाया था. इस गाने को बीटीएस वीडियोज के साथ मिलाकर बनाया गया था, जो सॉन्ग के शूटिंग के समय शूट हुआ था. इस सॉन्ग में शहनाज को देखकर फैंस काफी भावुक हो गए थे.

वहीं, एक्ट्रेस हिमांशी खुराना ने शहनाज की हालत को लेकर एक इंटरव्यू में बात की थी. एक्ट्रेस ने कहा था कि शहनाज को रीता आंटी की जरूरत है और उन्हें उनकी गाइडेंस में ही रहना चाहिए. शहनाज फिलहाल उस फ्रेम ऑफ माइंड में नहीं हैं. ऐसी हलत में नहीं है के सब कुछ सूझ से कर सके.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel