23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sidharth Shukla की याद में फिर इमोशनल हुई शहनाज गिल, कभी ईद कभी दीवाली के सेट पर रोती दिखीं एक्ट्रेस

सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल एक दूसरे से बेइंतहा प्यार करते थे. सिड की मौत के बाद शहनाज टूट गई थी. हालांकि अभी वह कभी ईद कभी दीवाली फिल्म की शूटिंग कर रही है. ऐसे में सेट पर एक बार फिर से सना सिड के लिए रोती नजर आईं.

पंजाब की कैटरीना कैफ कही जाने वाली शहनाज गिल अपनी मासूमियत से हर किसी का दिल जीत लेती है. एक्ट्रेस की सोशल मीडिया पर लाखों कैफ-फॉलोइंग है, जो उनकी एक झलक के लिए तरसते हैं. शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला की जोड़ी फैंस को काफी ज्यादा पसंद है. दोनों की जोड़ी बिग बॉस 13 से लाइमलाइट में आई. शहनाज सिड को काफी ज्यादा प्यार करती है. दोनों अक्सर एक साथ हंसी मजाक करते दिखाई देते थे. हालांकि एक वक्त आया, जब सिद्धार्थ की अचानक मौत हो गई. उनके निधन से शहनाज बूरी तरह टूट गई थी. उन्हें अक्सर सिड के लिए रोते देखा गया है. हालांकि अब धीरे-धीरे शहनाज अपने नार्मल लाइफ में वापस आ चुकी हैं.

सिद्धार्थ शुक्ला को मिस कर रही हैं शहनाज गिल

शहनाज गिल इन-दिनों सलमान खान की फिल्म कभी ईद कभी दीवाली से बॉलीवुड में कमद रखने जा रही है. शहनाज का फेमस होना सिद्धार्थ शुक्ला का ड्रीम था. ऐसे में अब जब यह सपना पूरा हो रहा है, तो सिड इसे देखने के लिए मौजूद नहीं है. इसी बात को लेकर शहनाज सेट पर कई बार रोती हुई देखी जाती है. वह अपने सिड को काफी ज्यादा मिस कर रही हैं.

सिद्धार्थ के लिए इमोशनल हुई शहनाज

बॉलीवुडलाइफ के करीबी सूत्र ने खुलासा किया, “शहनाज गिल सलमान खान की फिल्म के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड है. हो भी क्यों ना उनका सपना पूरा हो रहा है. शहनाज की एक्साइमेंट पीक पर है. लेकिन इस बड़े दिन वे अपने दोस्त सिद्धार्थ को काफी मिस कर रही हैं. क्योंकि सिद्धार्थ को भी इस दिन का इंतजार था. सना अभी बहुत इमोशनल है और वह अपनी भावनाओं को काबू नहीं कर पा रही हैं और उनके आंसू छलक रहे हैं. वह मजबूत हो रही है, लेकिन वह अपनी भावनाओं को नियंत्रित नहीं कर सकती है और अभिनेता को याद करते हुए टूट जाती है”.

शहनाज की ताकत है सिड

सूत्र आगे कहते हैं, “शहनाज ने एक लंबा सफर तय किया है और आज वह अपने सभी सपनों को हासिल करने की राह पर है और यही कारण है कि वह सिद्धार्थ शुक्ला को याद कर रही है, लेकिन वह जानती है कि वह हमेशा उसके साथ है और वह हर चीज को लेकर काफी पॉजिटिव है. अभी वह हम सभी के लिए किसी प्रेरणा से कम नहीं है. शहनाज वास्तव में इस समय सबसे स्ट्रांग हैं और शहनाज को एक दिन बॉलीवुड पर राज करते देखने का सभी को इंतजार है.”

Also Read: Kabhi Eid Kabhi Diwali के सेट से शहनाज गिल का लुक Reveal, बालों में गजरा लगाए दिखी एक्ट्रेस, VIDEO
कभी ईद कभी दिवाली में दिखेंगी शहनाज

शहनाज गिल का बीते दिनों सेट से एक फोटो वायरल हुआ था. इस वीडियो में शहनाज गिल को साउथ इंडियन गेटअप में दिखाया गया है. ऐसा लग रहा है कि शहनाज फिल्म में साउथ की लड़की का रोल निभा रही है. एक्ट्रेस के आउटफिट की बात करें तो उन्होंने ब्लू बलाउज के साथ क्रींम कलर की साड़ी पहनी हुई है. वहीं बालों में उन्होंने गजरा लगा रखा है. शहनाज के इस लुक को देखकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel