28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सिद्धार्थ शुक्ला के जन्मदिन पर शहनाज गिल ने शेयर की ये तसवीर, फैंस बोले- कई बार शब्दों की जरूरत नहीं पड़ती

टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला के अचानक और असामयिक निधन ने पूरी इंडस्ट्री को एक गहरे सदमे में छोड़ दिया था. उनकी कथित गर्लफ्रेंड शहनाज गिल अभी भी खुद को इस तकलीफ से निकालने की कोशिश कर रही हैं.

टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) के अचानक और असामयिक निधन ने पूरी इंडस्ट्री को एक गहरे सदमे में छोड़ दिया था. उनकी कथित गर्लफ्रेंड शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) अभी भी खुद को इस तकलीफ से निकालने की कोशिश कर रही हैं. दोनों की मुलाकात बिग बॉस 13 में हुई थी और प्रशंसकों ने दोनों को सिडनाज का नाम दिया. अब उनकी जयंती पर शहनाज ने एक्टर की एक ऐसी तसवीर शेयर की है जो आपका दिल पिघला देगी.

उन्होंने सिद्धार्थ को फरिश्ता बताते हुए उनकी तसवीर पर पंख जोड़े हैं जिसपर प्रकाश की किरणें पड़ रही हैं. फोटो में सिड अपनी सदाबहार मुस्कान लिये दिख रहे हैं. शहनाज ने उनकी फोटो को कोई कैप्शन नहीं दिया. उनके इस पोस्ट पर फैंस जमकर रिएक्ट कर रहे हैं. एक यूजर ने इसपर कमेंट करते हुए लिखा, कई बार कहने के लिए शब्दों की जरूरत नहीं पड़ती.

बता दें कि सिडनाज की जोड़ी आखिरी ऑनस्क्रीन डांस दीवाने 3 में दिखीं थीं. बॉलीवुड अभिनेता और बिग बॉस सीजन 13 के विजेता का 2 सितंबर की सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. सिद्धार्थ ने मॉडलिंग के साथ शोबिज में अपना करियर शुरू किया और ग्लैडरैग्स मैनहंट 2004 के उपविजेता रहे. उन्होंने 2005 में तुर्की में आयोजित वर्ल्ड कॉन्टेस्ट के सर्वश्रेष्ठ मॉडल में भारत का प्रतिनिधित्व किया और खिताब जीतने वाले पहले भारतीय बने.

Also Read: नेहा कक्कड़ ने दुबई से शेयर की तसवीरें, सिंगर को डांस करता देख यूजर्स बोले- रोहनप्रीत का कमेंट आया?

सिद्धार्थ ने साल 2008 में हिंदी टीवी शो बाबुल का आंगन छूटे ना के साथ अभिनय करियर में अपनी शुरुआत की. इसके बाद वो बालिका वधू, आहट, लव यू जिंदगी और सीआईडी जैसी कई चर्चित टीवी शो का हिस्सा रहें. उन्होंने बॉलीवुड फिल्म हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया में भी अहम भूमिका निभाई. वो भले ही आज हमारे बीच नहीं है लेकिन फैंस उन्हें आज तक नहीं भुला पाये हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel