22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Shraddha kapoor: स्त्री की कहानी का राज, स्त्री 2 में मिलेगा इन सवालों का जवाब

साल 2018 में आई फिल्म स्त्री ओपन एंड के साथ-साथ कई सारे सवालों को अपने साथ छोड़ के गई थी, अब जल्दी ही फिल्म का सीक्वल सिनेमा घरों में रिलीज होने वाला है जहां लोगों को उम्मीद है कि फिल्म स्त्री फिल्म के सारे जवाब पार्ट 2 मुझे क्लियर करेगी.

Shraddha kapoor: सुपरनैचुरल कॉमेडी फिल्म स्त्री ने दर्शकों के दिलों में अपनी एक खास जगह बनाई थी. फिल्म के अंत ने कई सवाल खड़े कर दिए थे, जिनका जवाब अब ‘स्त्री 2’ में मिलने की उम्मीद है. आइए जानते हैं स्त्री के अंत और स्त्री 2 में क्या हो सकता है.

स्त्री की ओपन एंडिंग

फिल्म स्त्री के अंत में हमें श्रद्धा कपूर के किरदार के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिलती. हमें ना तो उनके नाम का पता चलता है और ना ही उनके असली मकसद का. एक मौके पर वह बताती हैं कि वह कई सालों से स्त्री की आत्मा के पीछे पड़ी हुई हैं, ताकि उसके रहस्यों को समझ सकें और उसकी शक्तियों को खत्म कर सकें. राजकुमार राव के विक्की और उनके दोस्तों ने तो यह मान लिया था कि वह लड़की ही स्त्री है.

Shraddha Kapoor
Stree2

Also read:Stree 2: श्रद्धा कपूर का जादू, क्या बनेगी 2024 की सबसे बड़ी फिल्म

Also read:Stree 2: पवन सिंह की आवाज में ‘आई नई’ गाने ने मचाया धमाल, श्रद्धा कपूर के साथ राजकुमार राव का धमाकेदार डांस

स्त्री 2 में क्या होगा खास

स्त्री 2 में उन सभी सवालों का जवाब मिल सकता है जो पहले पार्ट की  ओपन एंडिंग के साथ दर्शकों के दिलों मैं रह गये थे. श्रद्धा कपूर का किरदार कौन है? वह कहां से आई थी और त्योहार के बाद कहां चली गई? वह सिर्फ तीन दिन के धार्मिक त्योहार के दौरान ही शहर में क्यों आती है? उसका असली पेशा क्या है और वह स्त्री की आत्मा के पीछे क्यों है? 

रहस्य की गहराई

1. कहां से आई और कहां गई: फिल्म में किसी को भी नहीं पता कि श्रद्धा का किरदार कहां से आया और त्योहार के बाद कहां चला गया. यह सवाल दर्शकों के मन में एक गहरा रहस्य छोड़ जाता है.

2. तीन दिन का त्योहार: श्रद्धा का किरदार सिर्फ तीन दिन के धार्मिक त्योहार के दौरान ही शहर में आता है. क्यों? इसका जवाब ‘स्त्री 2’ में मिल सकता है.

3. नाम और पेशा: हमें उसके नाम और असली पेशे के बारे में कोई जानकारी नहीं है. वह स्त्री की आत्मा के पीछे क्यों है, यह जानना भी इंपोर्टेंट है.

स्त्री का असर

‘स्त्री’ की सफलता ने भारतीय सुपरनैचुरल कॉमेडी यूनिवर्स को एक नई दिशा दी है. ‘स्त्री 2’ से उम्मीदें भी बढ़ गई हैं और फैंस को उम्मीद है कि यह फिल्म भी पहले भाग की तरह सफल होगी. फिल्म 15 अगस्त कु सिनेमा घड़ों में दस्तक देगी और यें देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म को कितने करोड़ की ओपनिंग लगती है क्योंकि फिल्म का सीधा क्लैश अक्षय कुमार की फिल्म के साथ होगा और वही जॉन अब्राहम की वेद भी स्त्री 2 का रास्ता रोकेगी.

Also read:Stree 2: ट्रेलर लॉन्च हुआ शानदार…मेकर्स ने स्त्री 3 का भी किया जबरदस्त ऐलान

Sahil Sharma
Sahil Sharma
Literature enthusiast with go getter persona, Putting my thoughts out there with the tendency that world will read it. Currently writing on the updates of tinsel town Bilbliographic, Enthusiastic, Positive

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel