23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Shreya Ghoshal ने कोलकाता में होने वाले कॉन्सर्ट को किया कैंसिल, सोचने पर मजबूर कर देगी वजह

Shreya Ghoshal: बॉलीवुड इंडस्ट्री की पॉपुलर सिंगर श्रेया घोषाल ने कोलकाता में होने वाले कॉन्सर्ट को रि-शेड्यूल करने का फैसला लिया है. यह निर्णय हाल ही में एक जूनियर डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या के मद्देनजर लिया गया.

Shreya Ghoshal: कोलकाता के आरजी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए दुष्कर्म और हत्या की घटना से पूरा देश गुस्से में है. हर दिन इंसाफ के लिए कई तरह की रैलियां हो रही है. कई बॉलीवुड स्टार्स ने भी दोषी को जल्द से जल्द सजा देने की मांग की. इसी बीच सिंगर श्रेया घोषाल ने भी कोलकाता में होने वाले अपने कॉन्सर्ट को कैंसिल कर दिया है. जी हां उन्होंने कहा कि इस घटना ने उन्हें बुरी तरह तोड़ दिया है. ऐसे में परफॉर्म करने की हिम्मत नहीं बची है.

श्रेया घोषाल ने कोलकाता में होने वाले अपने कॉन्सर्ट को लेकर क्या कहा?

दरअसल श्रेया घोषाल ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया. जिसमें लिखा, “मैं हाल ही में कोलकाता में हुई भयानक घटना से बहुत दुखी हूं. खुद एक महिला होने के नाते, जिस क्रूरता से वह गुजरी होगी, उसका विचार ही अकल्पनीय है और मेरा पूरा शरीर कांप जाता है. दुखते दिल और गहरे दुख के साथ, मैं और मेरे प्रमोटर हमारे कॉन्सर्ट ‘श्रेया घोषाल लाइव, ऑल हार्ट्स टूर इश्क एफएम ग्रैंड कॉन्सर्ट’ को रि-शेड्यूल करना चाहते हैं. जहां पहले ये शो 14 सितंबर 2024 को होने वाला था. वहीं अब किसी और महीने में आयोजित किया जाएगा.”

श्रेया घोषाल के कॉन्सर्ट को लेकर क्या कहा आयोजकों ने

श्रेया घोषाल का कॉन्सर्ट, कोलकाता के नेताजी इंडोर स्टेडियम में होने वाला था. टिकटों की कीमत 1749 से शुरू है. आयोजकों ने अपनी वेबसाइट पर कहा, “यह कार्यक्रम रि-शेड्यूल किया गया है, लेकिन अपडेट के लिए इस स्थान पर नजर रखें. श्रेया ने अपने नोट में आगे कहा, “इस कॉन्सर्ट का हम सभी को काफी इंतजार था, लेकिन मेरे लिए एक स्टैंड लेना और आप सभी के साथ एकजुटता से जुड़ना बेहद जरूरी है. मैं ईमानदारी से हमारे देश ही नहीं, बल्कि इस दुनिया में महिलाओं के सम्मान और सुरक्षा के लिए प्रार्थना करती हूं.”

श्रेया के लिए ये प्रार्थना करती हैं श्रेया

श्रेया ने आगे कहा, ”मुझे उम्मीद है कि मेरे दोस्त और फैंस इस कॉन्सर्ट को आगे बढ़ाने के हमारे फैसले को स्वीकार करेंगे और समझेंगे. कृपया मेरे और मेरे बैंड के साथ बने रहें, क्योंकि हम मानव जाति के राक्षसों के खिलाफ एकजुट हैं. पिछले कुछ हफ्तों में, आलिया भट्ट, कंगना रनौत, करीना कपूर, करण जौहर, ऋतिक रोशन, रणदीप हुडा जैसे सेलेब्स ने इस मामले में अपनी आवाज उठाई है.

Shreya Ghosal
Shreya ghoshal ने कोलकाता में होने वाले कॉन्सर्ट को किया कैंसिल, सोचने पर मजबूर कर देगी वजह 3

Also Read- Kolkata Doctor Murder Case: कोलकाता डॉक्टर मामले में छलका टर्बनेटर का दर्द, कहा- पीड़िता हमारी बेटी जैसी थी

Also Read- Kolkata Doctor Murder Case पर फूटा हरभजन सिंह का गुस्सा, जानें क्या कहा

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel