22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘कपिल शर्मा शो’ के बाद इस शो में नजर आयेंगे सोनू सूद, मलाइका अरोड़ा से है कनेक्‍शन

sonu sood appear indias best dancer special guest after the kapil sharma show: अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. मजबूर मजदूरों के मसीहा बनकर उभरे हैं सोनू सूद ने लॉकडाउन के दौरान कई प्रवासी मजदूरों (Migrant Workers) को उनके घर पहुंचाने का नेक काम किया. हाल ही में द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) में नजर आए थे.

Sonu Sood: अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. मजबूर मजदूरों के मसीहा बनकर उभरे हैं सोनू सूद ने लॉकडाउन के दौरान कई प्रवासी मजदूरों (Migrant Workers) को उनके घर पहुंचाने का नेक काम किया. हाल ही में द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) में नजर आए थे. अब सोनू सूद एक और शो में नजर आनेवाले हैं जो एक डांस रियेलिटी शो है.

पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, सोनू सूद रियेलिटी डांस शो ‘इंडियाज बेस्‍ट डांसर’ (India’s Best Dancer) में गेस्‍ट के तौर पर नजर आ सकते हैं. इस शो में गीता कपूर, मलाइका अरोड़ा और टेरेंस लुईस जज के तौर पर नजर आते हैं. आनेवाले शो में सोनू सूद नजर आ सकते हैं.

लॉकडाउन के बाद शुरू हुए ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) के पहले एपिसोड में सोनू सूद नजर आए थे. इस दौरान उन्‍होंने कपिल की टीम के साथ जमकर मस्‍ती थी और प्रवासी मजदूरों के साथ बिताए कई अनुभवों को साझा किया था. इस दौरान सोनू सूद ने खुलासा किया था कि वह चर्चित कॉमिक्‍स में सुपरहीरो नागराज (Nagraj) के रूप में नजर आ चुके हैं.

बता दें कि शो के दौरान सोनू सूद ने अपनी पूरी टीम से मिलवाया, जिनके साथ मिलकर उन्‍होंने लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाया. इस दौरान वीडियो कॉल के जरिये प्रवासी मजदूरों और स्‍टूडेंट्स ने उनका धन्‍यवाद किया. जिसे सुनकर सोनू सूद बेहद भावुक हो गये. हाल ही में शो का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें सोनू सूद मजदूरों की बात सुनकर भावुक होते दिखे थे.

बता दें कि सोनू सूद ने न सिर्फ इन मजदूरों को सुरक्षित घर पहुंचाने में मदद की है, बल्कि उनकी आवश्यक जरूरतों के लिए उनकी आर्थिक सहायता भी की. प्रवासी मजदूरों के लिए मदद का हाथ बढ़ाने को लेकर सोनू देशभर में चर्चित हो गए हैं. इस शो में उन्होंने अपने प्रवासी रोजगार ऐप को शुरू करने के पीछे का विचार बताया, जो उन्होंने हाल ही में लॉन्च किया है.

Posted By: Budhmani Minj

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel