22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Most Streamed Artists 2020: इस साल अरिजीत सिंह, तनिष्क बागची और नेहा कक्कड़ के गीतों का बजा डंका, कबीर सिंह के लिए बना रहा फैंस का प्यार

spotify india 2020 , Most Streamed Artists 2020, Arijit singh, neha kakkar, tanishq bagchi:देश भर में अपनी आवाज और संगीत का जादू सबपर चलाने वाले अरिजीत सिंह, तनिष्क बागची और नेहा कक्कड़ को म्यूजिक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म स्पोटिफाई ने शीर्ष पर रखा है. पिछले साल भी इन आर्टिस्ट ने टॉप श्रेणी में अपनी जगह बनाई थी. भारत में सबसे अधिक स्ट्रीम वाली फीमेल आर्टिस्ट की सूची में नेहा कक्कड़, श्रेया घोषाल, असीस कौर, तुलसी कुमार और ध्वनी भानुशाली शीर्ष 5 में शामिल हैं.

देश भर में अपनी आवाज और संगीत का जादू सबपर चलाने वाले अरिजीत सिंह, तनिष्क बागची और नेहा कक्कड़ को म्यूजिक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म स्पोटिफाई ने शीर्ष पर रखा है. पिछले साल भी इन आर्टिस्ट ने टॉप श्रेणी में अपनी जगह बनाई थी. भारत में सबसे अधिक स्ट्रीम वाली फीमेल आर्टिस्ट की सूची में नेहा कक्कड़, श्रेया घोषाल, असीस कौर, तुलसी कुमार और ध्वनी भानुशाली शीर्ष 5 में शामिल हैं.

लव आज का गीत शायद बना सबसे ज्यादा सुनने वाला गाना,वॉर का घुंघरू भी बना लोगों की पसंद

गाने के बीच, लव आज कल का ‘शायद’ भारत में स्पॉटिफाई पर सबसे सुव्यवस्थित गीत था, जिसके बाद ट्रेवर डेनियल की ‘फॉलिंग’ और वॉर का ‘ घुंघरू’ था. यह दिलचस्प है कि दोनों बाद के गीत 2020 से नहीं 2019 से हैं. एक और दिलचस्प बात ये है कि पिछले साल यानी 2019 में रिलीज फिल्म कबीर सिंह का गीत भी इस साल शीर्ष स्थान पर कब्जा जमाए हुए है.

अरिजीत ने साल 2011 से की थी फिल्मी कैरियर की शुरुआत

साल 2011 में इमरान हाशमी की फिल्म मर्डर 2 से अपने फिल्मी कैरियर की शुरुआत करने वाले अरिजीत ने 2013 में आई सुपरहिट फिल्म आशिकी 2 के बाज कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. इसके बाद रॉय, एक विलेन, दिलवाले, 2 स्टेट्स, बाजीराव मस्तानी, ए दिल है मुश्किल, रईस, सोनू के टीटू के स्वीटी, पद्मावत, कलंक, केसरी, मलंग, लव आज कल जैसी फिल्मों में अपनी आवाज दी है.

नेहा कक्कड़ ने हाल ही में की है शादी

करीब महीने भर पहले बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ ने रोहनप्रीत से शादी की है. नेहा ने बॉलीवुड में कई गानों में अपनी आवाज दी है. इसके अलावा नेहा के सिंग्ल्स भी काफी हिट होते हैं. नेहा ने कॉकटेल, यारियां, क्वीन, बार बार देखो, मशीन, सत्यमेवजयते, सिंबा, लुका छुप्पी, बाटला हाउस, मरजावां, स्ट्रीट डांसर और जय मम्मी दी जैसी फिल्मों में अपनी आवाज दी है.

रि-क्रिएट गानों के लिए मशहूर है तनिष्क बागची का नाम

तनिष्क बागची ने दी शौकिन्स, तनु वेड्स मनु रिटर्न्स,कपूर एण्स संस, ओके जानू, बद्रीनाथ की दुल्हनिया, बादशाहो, बरेली की बर्फी, शुभ मंगल सावधान, पोस्टर ब्वॉयज, तुम्हारी सुलू, दिल जंगली, रेड, सत्यमेवजयते, बधाई हो, जीरो, लुका छुप्पी, केसरी, दे दे प्यार दे, बाटला हाउस, मरजावां, पति पत्नी और वो, गुड न्यूज, स्ट्रीट डांसर, बागी 3 जैसी फिल्मों में अपना संगीत दिया है. आने वाले दिनों में तनिष्क की कुली नंबर 1, सत्यमेव जयते 2, दोस्ताना 2, राधे और सूर्यवंशी जैसी फिल्में रिलीज होने वाली है. तनिष्क की पहचान रि क्रिएट गानों के लिए की जाती है. दिलबर दिलबर, साकी साकी, हौली हौली, आंखियों से गोली मारे जैसे सुपरहिट गीतों के रि क्रिएटेड वर्जन को तनिष्क ने ही बनाया है.

2020 (भारत) में स्पॉटिफ़ पर सबसे अधिक स्ट्रीम किए गए कलाकार

  • अरिजीत सिंह

  • तनिष्क बागची

  • नेहा कक्कर

  • बीटीएस

  • प्रीतम

  • बादशाह

  • श्रेया घोषाल

  • ए.आर. रहमान

  • जुबिन नौटियाल

  • जस्टिन बीबर

2020 (भारत) में स्पॉटिफ़ पर सबसे अधिक सुपुर्द महिला कलाकार

  • नेहा कक्कर

  • श्रेया घोषाल

  • एसे कौर

  • तुलसी कुमार

  • ध्वनी भानुशाली

2020 (भारत) में Spotify पर सबसे अधिक स्ट्रीम किए गए गाने

  • अरिजीत सिंह, प्रीतम, इरशाद कामिल की ‘शायद’

  • ट्रेवर डेनियल द्वारा ‘फ़ॉलिंग’

  • अरिजीत सिंह, शिल्पा राव, कुमर, विशाल-शेखर द्वारा ‘घुंघरू (वॉर से)’

  • अरिजीत सिंह, मिथून द्वारा ‘तुझे कितना चाहने लगे (कबीर सिंह से)’

  • एसेस कौर, तनिष्क बागची, यासर देसाई, ओज़िल दलाल द्वारा ‘मखना’

  • गैरी संधू, जैस्मीन सैंडलस, प्रखर, प्रिया सरैया द्वारा ‘अवैध हथियार 2.0’

  • द वीकंड द्वारा ‘ब्लाइंडिंग लाइट्स’

  • बादशाह, नेहा कक्कड़, वरुण धवन द्वारा ‘गार्मि (स्ट्रीट डांसर 3 डी से) ( वरुण धवन)

  • अरिजीत सिंह, नेहा कक्कड़, रोशाक कोहली, कुमारा द्वारा ‘तू ही यार मेरा (पति पत्नि और कौन से’)

  • वेद शर्मा, हर्ष लिम्बाचिया, कुनाल, वर्मा, वेद शर्मा द्वारा ‘मलंग (टाइटल ट्रैक) (मलंग)

2020 (भारत) में Spotify पर सबसे अधिक स्ट्रीम किए गए एल्बम

  • कबीर सिंह, विभिन्न कलाकार

  • लव आज कल, प्रीतम

  • SOAP का मानचित्र: 7, BTS

  • अरिजीत सिंह ब्रोकन स्ट्रिंग्स, अरिजीत सिंह

  • परिवर्तन, जस्टिन बीबर

  • लव योरसेल्फ 結 ‘उत्तर’, बीटीएस

  • आवर्स के बाद, द वीकेंड

  • हॉलीवुड की ब्लीडिंग, पोस्ट मालोन

  • जी.ओ.टी., दिलजीत दोसांझ

  • रोमांस, कैमिला कैबेलो

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel