Sunny Deol Net Worth: बॉलीवुड के दमदार एक्टर सनी देओल अपनी एक्शन फिल्मों और जोरदार डायलॉग्स से दर्शकों के दिलों पर राज करते हैं. साल 2023 में एक्टर ने गदर 2 के साथ थियेटर्स में जबरदस्त वापसी की थी. इस मूवी ने कई रिकॉर्ड तोड़े थे. अब 29 साल बाद उनकी हिट फिल्म घातक फिर से सिनेमाघरों में री रिलीज हो रही है. आइये इससे पहले एक नजर डालते हैं उनकी नेटवर्थ पर.
सनी देओल की कुल संपत्ति
लाइफस्टाइल एशिया की रिपोर्ट के अनुसार, बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर सनी देओल की कुल संपत्ति लगभग 120 करोड़ रुपये है. वह कथित तौर पर एक फिल्म के लिए 5-6 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. प्रोडक्शन हाउस और ब्रांड एंडोर्समेंट से भी उनकी मोटी इनकम होती है. एक्टर का खूबसूरत बंगला, महंगी कारें और रॉयल लाइफस्टाइल उनकी सफलता की गवाही देते हैं.
प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: Magadha Empire : बिम्बिसार ने अपनी सुदृढ़ प्रशासनिक व्यवस्था से मगध को किया सशक्त, ऐसे हुआ पतन
सनी देओल की लग्जरी लाइफस्टाइल
सनी देओल का मुंबई के मालाबार हिल इलाके में एक आलीशान बंगला है, जहां वह अपने परिवार के साथ रहते हैं. इस बंगले में जिम, गार्डन, डाइनिंग एरिया और यहां तक कि एक हेलीपैड भी है. इसके अलावा, उनके पास रेंज रोवर और ऑडी ए-8 जैसी लग्जरी कारें भी हैं.
किन फिल्मों में नजर आएंगे सनी देओल
सनी देओल के फैंस के लिए साल 2025 काफी रोमांचक होने वाला है, क्योंकि वह एक बार फिर बड़े पर्दे पर अपने दमदार अंदाज में नजर आने वाले हैं. उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म जाट 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है. इसके अलावा वह बॉर्डर 2 का भी हिस्सा है. वॉर ड्रामा में एक्टर के साथ वरुण धवण, अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ भी नजर आएंगे. मूवी 23 जनवरी, 2026 को रिलीज होगी. वह लाहौर 1947 और रामायण में भी दिखाई देंगे.