26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सुरभि चंदना के बोल्‍ड फोटोशूट ने चुराया फैंस का दिल, ‘Bepanah Pyaar’ का इंतजार कर रहे लोगों के लिए बड़ा सरप्राइज

surbhi chandna latest bold photo viral naagin actress bepanah Pyaar look fans crazy bud : एक्‍ट्रेस सुरभि चंदना (Surbhi Chandna) की दीवानगी देखते ही बनती हैं. वो टीवी की बेहद खूबसूरत और ग्‍लैमरस एक्‍ट्रेसेस में से एक मानी जाती हैं. उन्‍होंने एकता कपूर के सुपरनैचुरल सीरियल 'नागिन 5' (Naagin 5) में बानी के किरदार से लोगों को खूब दिल जीता था.

Surbhi Chandna Latest Bold Photo : एक्‍ट्रेस सुरभि चंदना (Surbhi Chandna) की दीवानगी देखते ही बनती हैं. वो टीवी की बेहद खूबसूरत और ग्‍लैमरस एक्‍ट्रेसेस में से एक मानी जाती हैं. उन्‍होंने एकता कपूर के सुपरनैचुरल सीरियल ‘नागिन 5’ (Naagin 5) में बानी के किरदार से लोगों को खूब दिल जीता था. सुरभि का म्‍यूजिक वीडियो सॉन्‍ग बेपनाह प्‍यार बुधवार को 11 बजे रिलीज होगा. सुरभि का अब सुरभि चंदना की कुछ तसवीरें तेजी से वायरल हो रही है जिसमें इस हसीना का अंदाज फैंस का दिल धड़का रहा है.

इन तसवीरों में सुरभि चंदना ब्‍लैक क्रॉप टॉप और जेगीस में नजर आ रही हैं. वो बॉक्सिंग करते हुए पोज देती दिख रही हैं. उनका बोल्‍ड अंदाज फैंस को बेहद पसंद आ रहा है. उन्‍होंने बालों को हाफ ओपन लुक दिया है. इन तसवीरों को शेयर करते हुए सुरभि ने कैप्‍शन में लिखा,’ फैट टू फिट.’ तसवीरों में वो बेहद खूबसूरत और हॉट लग रही है जिसपर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं.

सुरभि चंदना की इन तसवीरों पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा,’ आप दूसरों को इंस्‍पायर करती हैं सुरभि.’ एक और यूजर ने लिखा,’ सुरभि चंदना बॉक्सिंग करते हुए, आप हैरान कर रही हैं.’ एक और यूजर ने लिखा,’ आप अपने हॉटनेस से मार डालेंगी मुझे.’ एक और यूजर ने लिखा,’ आपके इस लुक का और इंतजार नहीं कर सकते.’ एक और यूजर ने लिखा,’ आप दिन ब दिन और बोल्‍ड और ग्‍लैमरस होती जा रही हैं.’

Also Read: Anupama की ‘राखी दवे’ रीयल लाईफ में हैं बेहद बोल्‍ड, ऐसी है तसनीम शेख की पर्सनल लाईफ

Anupama की ‘राखी दवे’ रीयल लाईफ में हैं बेहद बोल्‍ड, ऐसी है तसनीम शेख की पर्सनल लाईफगौरतलब है कि, सुरभि चंदना ने साल 2009 में ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के साथ टीवी पर एक्टिंग की शुरुआत की थी, जिसमें उन्होंने स्वीटी की भूमिका निभाई थी. इसके बाद भी वो स्टार प्लस के शो एक ननद की खुशियों की चाबी में काम किया था. सुरभि चंदना ने ज़ी टीवी के शो क़ुबूल है में हया का किरदार निभाया. उन्होंने बॉबी जासूस से फिल्म की शुरुआत की जिसमें उन्होंने आमना खान की भूमिका निभाई. फिल्‍म में विद्या बालन मुख्‍य भूमिका में नजर आई थी.

इसके बाद चंदना ने स्टार प्लस के शो ‘इश्कबाज़’ से खासा लोकप्रियता हासिल की थी. शो में उन्‍होंने अनिका का किरदार निभाया था. उनकी और नकुल मेहता की जोड़ी को बेहद पसंद किया गया था. इस शो में परफॉरमेंस के लिए, उन्होंने भारतीय टेलीविजन अकादमी पुरस्कार, एशियाई दर्शक टेलीविजन पुरस्कार, गोल्ड अवार्ड और लायंस गोल्ड अवार्ड सहित कई पुरस्कार जीते. 2017 में, वो इश्कबाज़ के स्पिन-ऑफ़, दिल बोले ओबेरॉय में भी दिखाई दी थी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel