26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Team India में कौन सा खिलाड़ी है गजनी, सूर्यकुमार यादव-शिवम दुबे ने किया खुलासा, जानें नाम

The Great Indian Kapil Show 2-Team India: द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 2 के अपकमिंग एपिसोड में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी आएंगे. इस दौरान सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे खुलासा करेंगे कि टीम में कौन गजनी है.

The Great Indian Kapil Show 2-Team India: द ग्रेट इंडियन कपिल शो 2 जबसे नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुआ है. फैंस इसे बड़े ही चाव से देखते हैं. बीते एपिसोड में आलिया भट्ट और करण जौहर पहुंचे थे. उन्होंने कलाकारों संग जमकर मस्ती की. अब अपकमिंग एपिसोड में भारतीय क्रिकेट टीम गेस्ट बनकर शिरकत करेंगे. रोहित शर्मा के अलावा सूर्यकुमार यादव, अक्षर पटेल, शिवम दुबे और अर्शदीप सिंह कपिल संग चिटचैट करते नजर आएंगे. मेकर्स ने शो का एक प्रोमो शेयर किया है, जिसमें अर्चना पूरन सिंह ने पूछा कि टीम में गजनी कौन है.

भारतीय क्रिकेट टीम में कौन है गजनी

द ग्रेट इंडियन कपिल शो के नए प्रोमो में अर्चना पूछती हैं कि भारतीय क्रिकेट टीम में गजनी कौन है. इसके जवाब में शिवम दुबे कहते हैं, ‘थोड़ा टॉस के टाइम पर नाम भूल जाते हैं.’ दूसरी ओर, सूर्यकुमार यादव बोले, “नहीं, वह नाम नहीं भूलते. वह सिक्का ही भूल जाते हैं. रोहित शर्मा तब कहते हैं कि यही मेरा असली टाइटल है.”

शिवम दुबे ने रोहित शर्मा की कौन सी पोल खोली

रोहित शर्मा ने इस बात पर भी चर्चा की थी कि 2024 टी20 विश्व कप जीतने के बाद सबसे ज्यादा जश्न किसने मनाया. कप्तान ने कहा कि उन्होंने सभी खिलाड़ियों को सेलिब्रेट करने के लिए कहा था. हालांकि कहानी का दूसरा पहलू बनाते हुए शिवम दुबे ने कहा कि रोहित उस समय फोन पर उतने अच्छे नहीं थे. क्रिकेटरों की ओर से एक-दूसरे के कई सीक्रेट रिवील किए गए. जिसे देखकर दर्शकों को खूब मचा आएगा.

द ग्रेट इंडियन कपिल शो कौन से ओटीटी पर होता है स्ट्रीम

द ग्रेट इंडियन कपिल शो का दूसरा सीजन 21 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर लॉन्च हुआ. मौजूदा सीजन के पायलट एपिसोड में मेहमान आलिया भट्ट, वेदांग रैना, वासन बाला और करण जौहर शामिल थे. कपिल शर्मा इस शो की होस्टिंग करते हैं. वहीं पहले सीजन में रणबीर कपूर, नीतू कपूर, रिद्धिमा कपूर, सनी देओल, बॉबी देऑल, मैरी कॉम, साइना नेहवाल, सानिया मिर्जा, बादशाह, डिवाइन, दिलजीत दोसांझ, इम्तियाज अली समेत कई सितारों ने हिस्सा लिया.

Also Read- The Great Indian Kapil Show 2: अब शनिवार होगा फनीवार, सीजन 2 को लेकर नेटफ्लिक्स ने दी बड़ी अपडेट

Also Read- The Great Indian Kapil Show 2 OTT: कपिल शर्मा का शो इस दिन से ओटीटी पर होगा स्ट्रीम, नोट कर लें डेट

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel