27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Taapsee Pannu ने शेयर की अपने बचपन की तसवीर, फैंस बोले- Super Cute

Taapsee Pannu अपनी पुरानी तस्वीरों को देखकर समय बिता रही हैं. उनकी ये तसवीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

कोरोना वायरस ( Coronavirus) को फैलने से रोकने के लिए पीएम मोदी ने देश को 21 दिनों तक लॉकडाउन कर दिया हैं. इस बीच बॉलीवुड सेलेब्स अपना समय घर पर ही बिता रहे है. इसके साथ ही वो अपने फैंस से बाहर ना निकलने और घर में ही रहने की अपील कर रहे है. अभिनेत्री तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) अपनी पुरानी तस्वीरों को देखकर समय बिता रही हैं. उनकी ये तसवीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

तापसी ने अपने बचपन के दिनों को याद करते हुए इंस्टाग्राम पर अपनी एक तसवीर पोस्ट की है. इसमें वो बहुत प्यारी लग रही है. इसके साथ ही उनके हाथ में खिलौनों वाला एक बंदूक भी दिख रहा है. तापसी के बाल इसमें बंधे हुए है और गालों पर रंग लगा हुआ है. इसमें वो बहुत ही क्यूट लग रही है. तापसी के इस तसवीर को फैंस खूब पसंद कर रहे है. वहीं, उनके एक फैन ने उन्हें इस तसवीर में सुपर क्यूट कहा है. एक फैन ने लिखा सांड की आंख फिल्म की तैयारी तब से ही शुरू कर दी. जबकि एक कई अन्य फैंस ने हर्ट इमोजी भी बनायी.

View this post on Instagram

Don’t remember any story behind this one just that it reminds me since when I have the ‘killer instincts’ 😜 #SuperMajorThrowback #Archives #QuarantinePost

A post shared by Taapsee Pannu (@taapsee) on

इससे पहले तापसी ने एक तसवीर शेयर की थी, जिसमें वह साड़ी पहनी हुई नजर आ रही हैं. इस तस्वीर के साथ तापसी ने अपनी पसंदीदा जेवरातों और नेलपॉलिश को लेकर अपनी नापसंदगी का भी खुलासा किया था.

तापसी ने कहा, ‘यह करियर के शुरूआती दिनों में मेरे शामिल हुए किसी एक समारोह की तस्वीर है. इसमें मेरे मेकअप, हेयर स्टाइल और साड़ी पहनने की कुशलता को परखा गया. इसमें मैं पास भी हुई थी. बीतें सालों में कई सारी चीजें बदली हैं, लेकिन साड़ी मुझे आज भी बहुत पसंद है. बालों में फूल लगाना मेरी पसंदीदा एक्सेसरीज है और मुझे आज भी नेलपॉलिश लगाना पसंद नहीं है, इसलिए जिन तस्वीरों में मैं अपने नाखूनों को दिखाना नहीं चाहती, उनमें इन्हें छिपाने में मैं माहिर हूं.’

फिल्मों की बात करें, तो तापसी के पास अभी कई सारी परियोजनाएं हैं. ‘थप्पड़’ में बेहतरीन अभिनय करने के बाद तापसी आने वाले समय में ‘हसीन दिलरूबा’, ‘रश्मि रॉकेट’ और ‘शाबाश मिठू’ में नजर आएंगी.

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel