Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा टीआरपी चार्ट में राज कर रहा है. शो के भूतनी ट्रैक को दर्शकों को भरपूर प्यार मिल रहा है. लेटेस्ट ट्रैक में दर्शकों ने देखा कि कैसे गोकुलधाम सोसाइटी वालों को पता चल जाता है कि चकोरी ही भूतनी है. वह उसके आतंक से डर जाते हैं और बंगला छोड़कर भाग जाते हैं. हालांकि पोपटलाल वहीं फंस जाता है.
पोपटलाल की शादी करवाने के लिए हुई ये 3 एंट्री
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दिखाया गया कि कैसे चकोरी ने पोपटलाल संग अपनी लवस्टोरी को आगे बढ़ाने का फैसला किया. उसने याद दिलाया कि वह दोनों कुएं पर कैसे रोमांस करते थे और पोपटलाल ने उससे शादी की जिद की थी. वह कहती है कि अब हमें एक साथ होने से कोई नहीं रोक सकता है. हालांकि पोपटलाल डरे रहते हैं. वह कहते हैं कि उन्हें इंसान से शादी करनी है, किसी भूतनी से नहीं. तभी वहां एक पंडित आता है और मंडप तैयार होता है. पोपटलाल को ले जाने के लिए दो लड़कियों की भी एंट्री होती है. सभी मंडप के पास बैठते हैं और मंत्र शुरू हो जाता है.
भूतनी नहीं है चकोरी
तारक मेहता का उल्टा चश्मा के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि गोकुलधाम वाले पोपटलाल को बचाने के लिए बंगले में आते हैं, लेकिन तब तक पोपट और चकोरी की शादी हो जाती है. दोनों एक साथ कमरे से निकलते हैं. जिसके बाद भिड़े कहता है कि पोपटलाल की शादी भूतनी से हो गई. सभी डर जाते हैं. तभी चकोरी सबको चुप करवाकर कहती है कि वह भूतनी नहीं है. आने वाले एपिसोड में जबरदस्त ट्विस्ट और टर्न आएगा. क्या चकोरी भी बंगले में रहने के लिए सिर्फ लोगों को डरा रही है या उसकी भी कोई कहानी है.