Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा बीते 17 सालों से दर्शकों को एंटरटेन करता आ रहा है. शो की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन-फॉलोइंग है. फैंस एक भी एपिसोड देखना मिस नहीं करते हैं और स्टार्स के बारे में भी छोटी से छोटी अपडेट्स जानना चाहते हैं. अब लेटेस्ट एपिसोड काफी मजेदार होने वाला है, क्योंकि गोकुलधाम सोसाइटी पर बड़ी मुसीबत आ गई है.
पैसों की बारिश ऐप में फंसे गोकुलधाम सोसाइटी वाले
तारक मेहता का उल्टा चश्मा के लेटेस्ट एपिसोड में गोकुलधाम सोसाइटी वाले माया के जाल में फंस गए हैं. भिड़े से लेकर अय्यर, सोढ़ी, नट्टू काका और बाघा सभी ने पैसों की बारिश ऐप पर रुपये लगाए. जिससे उन्हें अच्छे रिटर्न मिले. हालांकि जेठालाल को शक हुआ और उन्होंने अपना पैसा वापस निकाल लिया.
सोसाइटी वालों के लाखों रुपये डूबेंगे
सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में दर्शक देखेंगे कि गोकुलधाम सोसाइटी वालों ने पैसों की बारिश में लाखों रुपये लगाए. हालांकि कुछ घंटे बाद ही वह ऐप गायब हो गया और उनके पैसे अटक जाएंगे, जिससे भिड़े सहित मेहता साहब, सोढ़ी और अय्यर शॉक्ड हो जाएंगे. हालांकि जेठालाल ऑनलाइन फ्रॉड से बच जाएंगे, क्योंकि उनके पैसे इनवेस्ट ही नहीं हो पाए. क्या माया से सोसाइटी वाले अपना पैसा वापस ले पाएंगे या फिर उनकी मेहनत बर्बाद हो जाएगी.
यह भी पढ़ें- Laughter Chefs 2: एली गोनी-रीम शेख के बाद शो में इस शख्स की हुई एंट्री, लगाएगी ग्लैमर का तड़का