Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: सोनी सब का लोकप्रिय सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा के बारे में ऐसा कोई नहीं है, जो नहीं जानता है. शो के चाहने वालों की लिस्ट में हर उम्र के लोग है. शो को 17 साल हो गए है और फिर भी दर्शक इसे देखने से नहीं चूकते. टप्पू सेना के अहम सदस्य गोगी यानी समय शाह इस शो से 17 साल से जुड़े हुए हैं.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा के लेटेस्ट ट्रैक को लेकर क्या बोले समय शाह?
समय शाह ने टाइम्स ऑफ इंडिया टीवी से बात करते हुए उन्होंने तारक मेहता का उल्टा चश्मा के लेटेस्ट ट्रैक को लेकर कहा, हालिया एपिसोड जिसमें मैंने क्रिकेट पर पैसे लगाए, वह काफी दिलचस्प है और मुझे वह करने में काफी मजा आया. उस सीक्वेंस को करने में मुझे काफी अच्छा लगा. मैंने वह सीक्वेंस को समझने में वक्त लिया और फिर उसे परफॉर्म किया. मुझे लगता है कि आर्ट एक सहयोगात्मक कार्य है और ये एक इंसान पर नहीं टिका. इसका सारा क्रेंडिट असित सर, कास्ट और क्रू, द राइटिंग टीम और टप्पू सेना को जाता है. ये एक कलेक्टिव काम है और इस वजह से ये इतनी खूबसूरती से हो पाया.
टप्पू सेना को लेकर क्या कहा गोगी ने?
टप्पू सेना के साथ काम करने को लेकर समय शाह ने कहा, जब भी टप्पू सेना साथ होती है, काम ही नहीं हो पाता. हम लोग बहुत मस्ती करते हैं कि सीनियर एक्टर्स को सख्त होना पड़ता है. कुछ समय बाद वह लोग भी हमारे साथ आ जाते हैं. खुशी और धर्मित नये हैं, लेकिन वह तुरंत लाइन्स पकड़ लेते हैं जो सीन डिमांड कर रहा है. नीतिश भी हमारे साथ दो साल से है. उसने सुर पकड़ लिया है शो का, वह जल्दी समझ जाते हैं.