Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: टीवी इंडस्ट्री के लोकप्रिय शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में ‘गोली’ का रोल कुश शाह ने निभाया था. गोली शो के शुरुआत से ही जुड़े थे, लेकिन अब वह इसका हिस्सा नहीं है. कुश ने शो को अलिवदा कह दिया है. एक पॉडकास्ट में कुश ने शो के साथ अपने 16 साल के सफर को लेकर बात किया. एक्टर ने बताया कि वह लंबे समय तक एक ही टीम के साथ जुड़े हुए और काम कर रहे थे. उनके लिए शो छोड़ना किसी ब्रेकअप जैसा था. साथ ही एक्टर ने जेठालाल यानी दिलीप जोशी संग काम करने के अपने अनुभव को लेकर बताया.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा छोड़ने पर कुश शाह ने क्या कहा
तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम कुश शाह जब इस शो से जुड़े थे, तब बहुत छोटे थे. पॉडकास्ट जस्ट किडिंग विद सिड में कुश ने बताया कि शो छोड़ने पर वह काफी रोए थे और उन्हें काफी तकलीफ हो रही थी. मैंने कभी अपनी लाइफ में ब्रेकअप का अनुभव नहीं किया, लेकिन मैं सबसे अच्छे टर्म्स पर सबसे अलग हो रहा था. ये ऐसा था कि अब मुझे जाना पड़ेगा. शो मेरा पहला प्यार है.
कुश शाह बोले- सेट पर रहना मिस करता हूं
कुश शाह ने कहा कि वह सेट पर रहना मिस करते है क्योंकि वह उनका घर था. मुझे एक फैसला लेना था मेरे लिए कि अब मैं 27 साल का हो गया हूं और मुझे कुछ करने की जरूरत थी. मुझे लगता है कि ये शो हमेशा चलता रहेगा क्योंकि दर्शक शो को प्यार करना बंद नहीं करेंगे. मैं तारक मेहता शो से प्यार करता हूं, शो के लोगों से और मैं सच में उस माहौल का आदी हो गया था. हमने कोविड के दौरान शूट किया था और दमन चले थे शूटिंग करने. ऐसा कोई दिन नहीं था जब मैं जागता था और मुझे कहीं नहीं जाना पड़ा. उसके पास एक वक्त आता है जब आप उसे मिस करना स्टार्ट कर देते हैं.
यह भी पढ़ें– Movie Release in June: इन 6 फिल्मों से जून होगा ब्लॉकबस्टर, टिकट खिड़की पर मचेगा तूफान, थिएटर्स में लगेगा मेला