Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: लोकप्रिय शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में अबतक कई कलाकार बदल चुके हैं, लेकिन सीरियल को दर्शकों से लगातार प्यार मिल रहा है. शो में डॉक्टर हंसराज हाथी का किरदार कवि कुमार आजाद निभाते थे. हालांकि साल 2018 में उनका निधन हो गया था. शो में उनकी जगह फिर एक्टर निर्मल सोनी ने लिया. हालांकि फैंस कवि कुमार को बहुत मिस करते हैं. एक और शख्स है जो उन्हें काफी याद करता है. शो में गोली का रोल निभा चुक कुश शाह ने उनके निधन पर बात की.
कवि कुमार आजाद के निधन पर सालों बाद कुश शाह ने तोड़ी चुप्पी
कुश शाह ने ईटाइम्स संग एक इंटरव्यू में कवि कुमार आजाद के निधन पर अपने रिएक्शन को लेकर कहा कि जब आजाद अंकल का निधन हुआ, तब मैंने एक भी आंसू नहीं बहाया. मैं खुद से बार-बार सवाल करता रहा कि मैंने अपने कई करीबी लोगों को खोया है, फिर मैं इमोशनल क्यों नहीं होता. मैं खुद से पूछता था, लेकिन फिर समझ में आया कि दुख जताने का मेरा तरीका अलग है. मैं रोता नहीं, लेकिन उनके बारे में लगातार सोचता रहता हूं. जैसे जब मैं कोई सीन करता था, तो सोचता कि अगर यहां आजाद अंकल होते तो क्या करते.
कुश शाह बोले- उन्होंने कभी ये नहीं सोचा कि लोग क्या कहेंगे
कुश शाह ने आगे कहा कि आजाद अंकल एक जबरदस्त इंसान थे. उन्होंने कभी ये नहीं सोचा कि लोग क्या कहेंगे. वह एक कमाल के कवि थे. उन्होंने बेहतरीन कविताएं लिखी हैं और जिस अंदाज में वो उन्हें सुनाते थे, वो वाकई लाजवाब था. कुश ने उनके बारे में बताते हुए कहा कि उन्होंने मुंबई के मालाड में कुसुम रोल्स का बिजनेस शुरू किया था, जो अब उनका परिवार संभालता है. वह एक बेहद शानदार इंसान थे और मैं उन्हें बहुत प्यार करता हूं.
यह भी पढ़ें– Coolie Cast Fees: कुली’ के लिए रजनीकांत ने वसूली रिकॉर्डतोड़ फीस, फिल्म ‘कुली’ का बजट चौंकाने वाला, जानें डिटेल्स