21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah की नई भूतनी की पहली झलक आई सामने, देखकर डर जाएंगे आप

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा अपने बेहतरीन एपिसोड से दर्शकों को एंटरटेन करने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है. लेटेस्ट एपिसोड काफी डरावना होने वाला है, क्योंकि सोसाइटी वाले एक भूतनी के चंगुल में फंस गए हैं. अब भूतनी की पहली झलक सामने आ गई है.

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा बीते 17 सालों से दर्शकों को एंटरटेन कर रहा है. सीरियल की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन-फॉलोइंग है. दर्शक एक भी एपिसोड देखना मिस नहीं करते हैं. यही वजह है कि टीआरपी चार्ट में मूवी काफी अच्छा परफॉर्म कर रही है. लेटेस्ट एपिसोड काफी धमाकेदार होने वाले हैं, क्योंकि गोकुलधाम सोसाइटी वाले फिर भूतनी के चंगुल में फंस जाएंगे.

भूतनी के चंगुल में फसेंगे गोकुलधाम वाले

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के लेटेस्ट एपिसोड में दर्शकों ने देखा कि कैसे मेहता साहब के बॉस को पता चला कि उनके पुणे वाले हॉलीडे होम में कोई भूत का साया है. जिसके बाद उन्होंने मेहता साहब को उनकी पत्नी अंजलि के साथ वहां भेजने का प्लान बनाया. वह इस जाल में फंस भी गए. तभी जेठालाल के परम मित्र ने बॉस से कहा कि क्या गोकुलधाम सोसाइटी वाले भी जा सकते हैं. जिसपर उन्होंने हामी भर दी.

हॉलीडे होम जाने के लिए फैंस एक्साइटेड

इधर सोसाइटी वाले खुशी से पैकिंग कर रहे हैं और छुट्टियां मनाने के लिए सुपरएक्साइटेड हैं. हालांकि भिड़े को अंदेशा हो रहा है कि हॉलीडे होम में जरूर कुछ तो बुरा होने वाला है, लेकिन बापूजी और टप्पू सेना उन्हें समझाते हैं कि ऐसा कुछ नहीं होगा. आपको टेंशन फ्री रहना चाहिए. सोढ़ी बंगला में जाने की प्लानिंग करते हैं.

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नई भूतनी की पहली झलक आई सामने

तारक मेहता का उल्टा चश्मा का अब नया प्रोमो जारी किया गया है. इसमें सोसाइटी वाले पूरा तैयार होकर हॉलीडे होम में जाने के लिए तैयार है. जैसे ही सब आगे बढ़ते हैं. डरावने बंगले की झलक देखने को मिलती है. वहीं साइड में एक भूतनी खड़ी होती है, जो काफी खतरनाक लग रही है और व्हाइट साड़ी में डराने की कोशिश कर रही है. क्या सोसाइटी वाले इस भूत से बच पाएंगे या फिर कहानी में फिर बड़ा ट्विस्ट आएगा.

यह भी पढ़ें- Box Office Report: ‘हाउसफुल 5’ ने मचाया बॉक्स ऑफिस पर कोहराम, साउथ की इस मूवी को दी करारी शिकस्त, जानें कमाई

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel