22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तैमूर ने मां करीना के लिए बनाया पास्ता नेकलेस, बेबो ने पहनकर की तसवीर शेयर

taimur ali khan- अभिनेत्री करीना कपूर खान भी इन दिनों बेटे तैमूर और पकि सैफ अली खान के साथ खूब मस्ती कर रही है. वो अक्सर दोनों की तसवीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती है.

पूरे देश में लॉकडाउन (Lockdown) के कारण सभी अपने- अपने घरों में बंद है. इसके कारण बॉलीवुड सितारे भी अपना सारा वक्त अपने परिवार के साथ बिता रहे है. अभिनेत्री करीना कपूर (Kareena Kapoor Khan) खान भी इन दिनों बेटे तैमूर (Taimur Ali Khan) और पति सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के साथ खूब मस्ती कर रही है. वो अक्सर दोनों की तसवीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती है, जिसे फैंस खूब लाइक एंड शेयर करते है.

Also Read: Vicky Kaushal को लॉकडाउन में याद आया बिग बी का गाना, फैंस ने पूछा- How’s the Josh…

करीना कपूर ने इंस्टाग्राम पर एक तसवीर शेयर किया है, जिसमें उन्होंने एक कलरफुल नेकलेस पहना हुआ है. इस नेकलेस को खाने वाले पास्ता से बनाया गया है. ये कलाकारी नन्हें तैमूर अली खान की है. करीना ने अपने कैप्शन में लिखा, ‘पास्ता ला विस्ता. तैमूर अली खान के हाथों से बनी ज्वेलरी. #QuaranTimDiarie’. वहीं, सोशल मीडिया पर इस तस्वीर को अब तक 5 लाख 60 हजार से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं.

View this post on Instagram

Pasta la vista. Handmade Jewellery by Taimur Ali Khan #QuaranTimDiaries

A post shared by Kareena Kapoor Khan (@kareenakapoorkhan) on

घर पर इन दिनों तैमूर कभी अपने पापा सैफ के साथ पौधे लगाते हुए नजर आते हैं तो कभी वो ड्राइंग करने लगते हैं. उनकी उन क्यूट हरकतों को फैंस खूब पसंद करते है. इसके साथ ही साथ कमेंट करके अपना प्यार तैमूर पर बरसाते है.

पिछले दिनों करीना कपूर और सैफ अली खान ने यूनिसेफ, गिव इंडिय और इंटरनेशनल एसोसिएशन फॉर ह्यूमन वैल्यूज जैसी ग्लोबल संस्थाओं को दान दिया था. उन्होंने पीएम केयर्स फंड और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री राहत कोष में आर्थिक मदद दी.

बता दें कि करीना कपूर खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. वे रोज अपनी जिंदगी में होने वाली बातों और घर की झलक देती रहती हैं. करीना अभी तक इंस्टाग्राम पर कई तसवीरें शेयर कर चुकी हैं. कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन में उन्हें सैफ अली खान और बेटे तैमूर के साथ काफी अच्छा समय बिताते देखा जा सकता है. इसके साथ ही वे अपने दोस्तों से वीडियो कॉल पर बातचीत भी कर रही हैं.

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel