26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah : ‘बबीता जी’ ने शिमर ड्रेस में कराया बोल्‍ड फोटोशूट, राज के कमेंट पर फैन ने लिखा,’ टप्‍पू शरारत नहीं’

tarak mehta ka ooltah chashmah babita ji aka munmun dutta bold photoshoot in shimmer dress photo viral on social media bud: सीरियल 'तारक मेहता का उल्‍टा चश्‍मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) का हर किरदार लोगों का फेवरेट है. मुनमुन दत्‍ता शो में बबीता जी का किरदार निभाती हैं. वो शो की सबसे ग्‍लैमरस एक्‍ट्रेसेस में से हैं. वो सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah, Munmun Dutta Bold Photo : सीरियल ‘तारक मेहता का उल्‍टा चश्‍मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) का हर किरदार लोगों का फेवरेट है. मुनमुन दत्‍ता शो में बबीता जी का किरदार निभाती हैं. वो शो की सबसे ग्‍लैमरस एक्‍ट्रेसेस में से हैं. वो सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपनी खूबसूरत तसवीरें शेयर करती रहती हैं. अब उनकी एक तसवीर तेजी से वायरल हो रही है जिसे देख फैंस दीवाने हुए जा रहे हैं.

इस तसवीर में मुनमुन दत्‍ता ब्‍लू सिंगल शोल्‍डर शिमर गाउन में बेहद बोल्‍ड नजर आ रही हैं. उन्‍होंने बालों को बन लुक दिया है. उन्‍होंने इस ड्रेस के साथ मैचिंग ईयररिंग्‍स भी पहने हैं. उनका बोल्‍ड फैंस को बेहद पसंद आ रहा है. इस तसवीर को शेयर करते हुए मुनमुन दत्‍ता ने कैप्‍शन में लिखा,’ क्‍वीन की तरह फील हो रहा है.’ इस तसवीर को अबतक 231,557 व्‍यूज मिल चुके हैं. इस तसवीर पर राज आनंदकट ने भी कमेंट किया है.

राज आनंदकट ने इस तसवीर पर कमेंट करते हुए क्वीन और दिल वाला इमोजी शेयर किया है. उनके कमेंट पर एक यूजर ने रिएक्‍ट करते हुए लिखा,’ टप्‍पू बेटा शरारत नहीं.’ एक यूजर ने लिखा,’ क्‍वीन की तरह लग रही हो.’ एक और यूजर ने लिखा,’ आपको ही देखता हूं तारक मेहता में.’ एक और यूजर ने लिखा,’ मैम प्‍लीज एक रिप्‍लाई.’ एक और यूजर ने लिखा,’ जेठालाल सर का क्रश.’

एक एपिसोड से इतना कमाती है बबीता जी

शो में बबीता जी किरदार निभाने वाली मुनमुन दत्ता गोकुलधाम सोसाइटी की सबसे खूबसरत और मॉडर्न महिला हैं. कृष्णन सुब्रमण्यम अय्यर और बबीता कृष्णन अय्यर की बेमेल जोड़ी तो आप अच्छी तरह जानते हैं. वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मुनमुन दत्ता को एक एपिसोड के लिए 60 हजार तक की फीस मिल जाती है.

Also Read: सुरभि चंदना स्‍टाइलिश टॉप में कराया बोल्‍ड फोटोशूट, फैन ने कमेंट में लिखा,’ कैप्‍शन मेरे लिए…’

इस सीरियल से की थी करियर की शुरूआत

बता दें कि मुनमुन दत्ता का जन्म 28 सिंतबर 1987 को पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में हुआ था. उन्होंने अपनी पढ़ाई पुणे से की और पढ़ाई खत्म होने के बाद वो मुंबई आ गई थी. अमर उजाला के अनुसार, मुनमुन ने 2005 में टीवी सीरियल हम सब बाराती से करियर की शुरुआत की थी. साल 2008 में वो तारक मेहता से जुड़ी और अब तक इस शो में ही है. बबीता जी के किरदार ने उन्हें घर-घर में फेमस कर दिया.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel