22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

The Great India Kapil Show: कपिल शर्मा के शो में सनी देओल ने कही ऐसी बात, अचानक रो पड़े बॉबी देओल, जानिए वजह

द ग्रेट इंडियन कपिल शो में बॉबी देओल और सनी देओल ने शिरकत की. शो के दौरान ऐसा कुछ हुआ, जिसके बाद बॉबी की आंखों में आंसू आ गए.

The Great India Kapil Show: द ग्रेट इंडियन कपिल शो के हर एपिसोड का फैंस दिल थाम कर इंतजार करते हैं. लेटेस्ट एपिसोड में बॉलीवुड एक्टर सनी देओल और बॉबी देओल बतौर गेस्ट बनकर आए. इस दौरान दोनो भाईयों ने मिलकर खूब मस्ती की. शो में उन्होंने पिता धर्मेंद्र के साथ अपने रिश्ते, करियर, अपनी मूवीज को लेकर बात किया. हालांकि एक किस्सा शेयर करते हुए सनी और बॉबी काफी इमोशनल हो गए. चलिए बताते है आखिर वो क्या बात है.


द ग्रेट इंडियन कपिल शो में बॉबी देओल ने कही ये बात
द ग्रेट इंडियन कपिल शो में सनी देओल और बॉबी देओल ने बताया कि साल 2023 उनके परिवार के लिए सफलता वाला साल था. बॉबी ने बताया किसाल 2023 में उनके भाई सनी देओल की फिल्म गदर 2 रिलीज हुई, उसके बाद उनके पिता धर्मेंद्र की रॉकी और रानी की प्रेम कहानी और आखिरी में उनकी मूवी एनिमल रिलीज हुई. बॉबी ने कहा, मुझे खुशी है कि भैया ने गदर देने के बाद 22 साल का इंतजार किया. आगे उन्होंने कहा, एक ही साल में पहले पापा की फिल्म रिलीज हुई, जो उन्हें रोल मिला था, अगर कोई और करता तो मजा नहीं आता. फिर मेरी मूवी आई, और वो सुपरहिट हो गई.

The Great Indian Kapil Show: आमिर खान को इस वजह से एक्स वाइफ रीना दत्ता ने मारा था थप्पड़, एक्टर ने खुद किया खुलासा

The Great Indian Kapil Show: कपिल शर्मा ने आमिर खान से तीसरी शादी को लेकर पूछा सवाल, जानिए एक्टर ने क्या दिया जवाब

OTT Web Series In May: ‘पंचायत 3’ से लेकर ‘हीरामंडी’ तक, ये बेहतरीन सीरीज हो रही मई में रिलीज, घर बैठे करें एंजॉय


सनी देओल ने कहा- हम अपना बेस्ट दे रहे थे…
सनी देओल ने कहा, उनका परिवार कुछ सालों में कई उतार-चढ़ाव से गुजरा है. हम अपना बेस्ट दे रहे थे, ऐसा नहीं है कि हम कोशिश नहीं कर रहे थे. बॉबी, मैं और मेरे पिता सब कोई कोशिश कर रहे थे और जैसे ही मेरे बेटे की शादी हुई और हमारे घर एक बेटी आई, सारी चीजें अच्छी हो गई. इस दौरान बॉबी काफी भावुक हो गए थे. ये सुनते ही वहां मौजूद दर्शकों ने ताली बजाकर उन्हें चियर किया. बता दें कि हर शनिवार को द ग्रेट इंडियन कपिल शो रात 8 बजे नेटफ्लिक्स पर आता है.

OTT Releases This Weekend: इस हफ्ते बिल्कुल नहीं होंगे बोर, ‘क्रैक’ से लेकर ‘रणनीति’ इन ओटीटी पर हो रही रिलीज, LIST

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel