The Great Indian Kapil Show: हाल ही में नेटफ्लिक्स पर शुरू हुए सीजन 3 में नवजोत सिंह सिद्धू ने वापसी की है. सिद्धू के लौटने के बाद से ही शो की मजेदार नोकझोंक फिर से लौट आई है. सिद्धू और अर्चना को एक साथ शो में देखना दर्शकों के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है और हर बार कपिल शर्मा हंसी का तड़का लगाना बखूबी जानते हैं. इसी बीच कपिल ने अपनी टीम के सामने अर्चना पूरन सिंह को एनाकोंडा कह दिया और उन पर सिद्धू को शो से बाहर करने की साजिश रचने का ताना मार दिया.
पिछले एपिसोड में क्यों नहीं आए थे सिद्धू?
दरअसल, हाल ही के एपिसोड में कपिल शर्मा ने नवजोत सिंह सिद्धू से पूछा कि वो पिछले एपिसोड में क्यों नहीं आए थे. इस पर सिद्धू ने मजाक में जवाब दिया कि किसी ने उन्हें वैनिटी वैन में लॉक कर दिया था. सिद्धू का ये जवाब सुनते ही कपिल ने तुरंत अर्चना की तरफ इशारा कर दिया. कपिल बोले, ‘कभी-कभी हमारी टीम में एक सांप होता है. आपकी तो आस्तीन इतनी बड़ी है कि उसमें एनाकोंडा भी छिप सकता है.’ यह सुनते ही ऑडियंस भी हंस पड़ी.
कपिल ने अर्चना का बनाया मजाक
कपिल ने अर्चना की तरफ देखते हुए कहा, ‘एनाकोंडा!’ इस पर अर्चना ने भी मजाक में जवाब देते हुए सिद्धू से कहा, ‘सिड, क्या मैं बताऊं किसने तुम्हें वैनिटी में लॉक किया था? क्या मैं कभी तुम्हारे साथ ऐसा कर सकती हूं? तुम तो मेरे स्वीटहार्ट हो.’ अर्चना के इस प्यार भरे जवाब पर सिद्धू भी पीछे नहीं रहे. उन्होंने कहा, ‘कोई बात नहीं, अब तो तुम मेरी जान भी मांग सकती हो, वो तुम्हारी ही है.’ यह सुनते ही कपिल ने फिर तंज कसते हुए कहा, ‘आप ऐसा मत बोलो, कहीं अर्चना जी सच में आपकी जान ही न ले ले!’
ये भी पढ़ें: Ali Fazal: ‘मुझे इससे कोई परेशानी नहीं…’, मेट्रो इन दिनों के एक्टर अली फजल ने बॉलीवुड में नेपोटिज्म पर कही बड़ी बात