24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

The Great Indian Kapil Show पर रोहित शर्मा ने खूब जमाई महफिल, अपनी टीम को कह दिया सुस्त मुर्गे

The Great Indian Kapil Show: द ग्रेट इंडियन कपिल शो की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन-फॉलोइंग है. ये शो 30 मार्च को स्ट्रीम हुआ और जबरदस्त हिट साबित हुआ. अब दूसरे एपिसोड में रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर गोस्ट के तौर पर दिखाई देंगे.

The Great Indian Kapil Show: द ग्रेट इंडियन कपिल शो ने हर किसी का ध्यान खींचा है. यह शो 30 मार्च से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होना शुरू हुआ और इसे दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. हर कोई इस शो के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहा था क्योंकि इसमें छह साल बाद कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर एक साथ काम करने वाले थे. उनकी जोड़ी लोगों को खूब हंसाती है. उनके अलावा कीकू शारदा, राजीव ठाकुर, कृष्णा अभिषेक और अर्चना पूरन सिंह भी टीम में हैं.


द ग्रेट इंडियन कपिल शो में नजर आएंगे रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर
शो के पहले एपिसोड को काफी पसंद किया गया था और इसमें रणबीर कपूर, नीतू कपूर और रिद्धिमा कपूर साहनी गेस्ट के तौर पर शामिल हुए थे. उन्होंने ऋषि कपूर, आलिया भट्ट और नन्हीं राह कपूर के बारे में ढेर सारी बातें की. सुनील ग्रोवर की शो में वापसी ने भी उत्साह बढ़ा दिया है. शो में वह डफली के किरदार में नजर आए. अब द ग्रेट इंडियन कपिल शो के दूसरे एपिसोड का प्रोमो सामने आ गया है, जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर नजर आएंगे.

रोहित शर्मा अपनी टीम को कहा, ‘सस्ट मुर्गे’
द ग्रेट इंडियन कपिल शो के दूसरे एपिसोड का प्रोमो नेटफ्लिक्स की ओर से शेयर किया गया है. इसमें रोहित शर्मा अपनी टीम के बारे में कई बातें बताते नजर आ रहे हैं. प्रोमो में हम देखते हैं कि सवाल-जवाब का सेशन चल रहा है. कपिल शर्मा ने रोहित शर्मा से पूछा कि क्या उन्हें मैदान पर अपने किसी साथी खिलाड़ी पर गुस्सा आता है. रोहित ने कहा कि कभी-कभी उनके पास कोई विकल्प नहीं बचता, क्योंकि लड़के ‘आलसी मुर्गे’ की तरह व्यवहार करते हैं. सभी मैदान पर भागते नहीं है.


नवजोत सिंह सिद्धू बनकर आए कपिल शर्मा
इसी एपिसोड में हम कपिल शर्मा को नवजोत सिंह सिद्धू के रूप में एंट्री लेते हुए भी देखते हैं. रोहित और श्रेयस द ग्रेट इंडियन कपिल शो की टीम के साथ एक मजेदार क्रिकेट गेम भी खेलते हैं. बेहतरीन टीम के अलावा फैंस भारती सिंह को भी शो में मिस कर रहे हैं. भारती हमेशा से ही कपिल शर्मा के साथ हैं, लेकिन वह नए शो का हिस्सा नहीं हैं. कॉमेडियन ने खुलासा किया था कि वह डांस दीवाने की होस्टिंग में बिजी है, लेकिन जब भी उन्हें बुलाया जाएगा वह द ग्रेट इंडियन कपिल शो में शामिल होंगी.

Also Read- The Great Indian Kapil Show: शो में रणबीर कपूर ने खोले कई राज, बताया इस वजह से पड़ी थी पिता ऋषि कपूर से उन्हें मार

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel