23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

The Kapil Sharma Show : कविता सुनाकर आशुतोष राणा ने रेणुका शहाणे से कही थी दिल की बात! कपिल शर्मा पर हुआ खुलासा

The Kapil Sharma Show : कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) में इस रविवार को अभिनेता आशुतोष राणा ( Ashutosh Rana) अपनी पत्‍नी और अभिनेत्री रेणुका शहाणे (Renuka Sahane) के साथ मेहमान बनकर आनेवाले हैं. अपनी अभिनय कुशलता के लिए पहचानी जाने वाली यह जोड़ी अपनी जिंदगी और करियर के सफर के बारे में बहुत-सी अनसुनी बातें बताएंगे. ऐसे में दर्शकों के लिए भी यह एक मस्ती भरा वीकेंड साबित होगा.

The Kapil Sharma Show: कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) में इस रविवार को अभिनेता आशुतोष राणा ( Ashutosh Rana) अपनी पत्‍नी और अभिनेत्री रेणुका शहाणे (Renuka Sahane) के साथ मेहमान बनकर आनेवाले हैं. अपनी अभिनय कुशलता के लिए पहचानी जाने वाली यह जोड़ी अपनी जिंदगी और करियर के सफर के बारे में बहुत-सी अनसुनी बातें बताएंगे. ऐसे में दर्शकों के लिए भी यह एक मस्ती भरा वीकेंड साबित होगा.

शो में इस दौरान आशुतोष राणा ने अपनी और रेणुका शहाणे की लवस्टोरी के बारे में बताया. आशुतोष ने कहा कि, निर्देशक रवि राय उन दोनों के साथ एक शो करना चाहते थे लेकिन आशुतोष ने इस मौके का फायदा उठाते हुए रवि से रेणुका का नंबर मांग लिया. जिसके बाद आशुतोष ने रेणुका की आंसरिंग मशीन पर एक मैसेज छोड़ा, जिसमें उन्होंने रेणुका को दशहरा की शुभकामनाएं दीं. इसके बाद कुछ समय तक संदेशों का सिलसिला जारी रहा और फिर रेणुका ने आशुतोष को अपना पर्सनल नंबर दे दिया.

आशुतोष ने कहा, “मैंने उसी दिन रात को 10:30 बजे इन्हें कॉल कर दिया और कहा, ‘थैंक यू रेणुका जी, आपने अपना नंबर दे दिया और ऐसे तीन महीने हम फोन अ फ्रेंड खेलते रहे. हालांकि असली प्रस्ताव बड़ा प्यारा था. जहां आशुतोष को कविताएं पसंद थीं, वहीं रेणुका को गद्य बहुत पसंद थे. आशुतोष ने यह सोचकर रेणुका के लिए एक कविता लिखी कि यदि रेणुका उनमें दिलचस्पी रखती होंगी तो जवाब जरूर देंगी और यदि नहीं तो इसमें रिजेक्शन का कोई सवाल ही नहीं उठता.

Also Read: The Kapil Sharma Show : शो पर वापस लौटे ‘चंदू’, बताया- 6 महीने बाद उन्हें देखते ही कपिल ने क्या बोला

उस समय पर आशुतोष हैदराबाद में शूटिंग कर रहे थे और रेणुका गोवा में थी. जब उन्होंने रेणुका के लिए कविता पढ़कर सुनाई, तो रेणुका ने यह कहकर जवाब दिया कि वो उनसे प्यार करती हैं. इस पर आशुतोष ने उनसे कहा, ‘आप लौटकर आइए, फिर इस विषय पर और बात करते हैं.’ और सभी जानते हैं कि आगे क्या हुआ. वो पिछले कई वर्षों से खुशी-खुशी शादीशुदा जिंदगी गुजार रहे हैं.

वहीं, सोशल मीडिया पर शो का एक प्रोमो वायरल हो रहा है. इस प्रोमो में कपिल शर्मा, आशुतोष राणा से पूछते हैं,’ क्‍या आपने ससुरालवालों के दबाव में आकर लिखना शुरू किया?’ अभिनेता ने जवाब दिया,’ मैं लिखता पहले से था. पहले मैं अपने सुख के लिए लिखता था, एक अच्‍छी पत्‍नी मिल जाये तो जिंदगी में वह बंदरगाह के जैसी होती है और कठिन स्‍त्री मिल जाये तो वह बंदरगाह में तूफान के समान होती है.’

Also Read: युजवेंद्र चहल की मंगेतर धनाश्री वर्मा ने ‘जिने मेरा दिल लुटेया’ गाने पर किया धमाकेदार डांस, वायरल VIDEO

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel