22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

The Kapil Sharma Show: असल‍ जिंदगी में शादीशुदा हैं बच्‍चा यादव, ऐसी है लव स्‍टोरी

The Kapil Sharma Show, Kiku Sharda Love Story, Kiku Sharda controversy: द कपिल शर्मा शो दर्शकों के फेवरेट शो में से एक है. कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के हाजिर जवाबी के तो लोग कायल है ही. शो के बाकी कलाकार सुमोना चक्रवती (Sumona Chakravarti), चंदन प्रभाकर (Chandan Prabhakar) और कीकू शारदा (Kiku Sharda) भी लोगों के दिलों में जगह बना चुके हैं.

The Kapil Sharma Show, Kiku Sharda Love Story : द कपिल शर्मा शो दर्शकों के फेवरेट शो में से एक है. कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के हाजिर जवाबी के तो लोग कायल है ही. शो के बाकी कलाकार सुमोना चक्रवती (Sumona Chakravarti), चंदन प्रभाकर (Chandan Prabhakar) और कीकू शारदा (Kiku Sharda) भी लोगों के दिलों में जगह बना चुके हैं. कीकू शारदा कपिल शर्मा शो बच्‍चा यादव और अच्‍छा यादव के किरदार में नजर आते हैं. क्‍या आप जानते हैं कीकू शारदा रीयल लाईफ में शादीशुदा इंसान है. जानें ये खास बातें…

अच्‍छा यादव कुंवारे नहीं हैं

कपिल शर्मा शो में कीकू शारदा दो किरदार निभाते हैं एक बच्‍चा यादव और अच्‍छा यादव. बच्‍चा यादव जो कॉमेडियन भारती सिंह के पति के रोल में हैं, जिनके 11 बच्‍चे हैं और भैसों के दूध बेचने का कारोबार है. वहीं बच्‍चा यादव के भाई यानि अच्‍छा यादव विदेश में रहते हैं और कुंवारे हैं. दोनों किरदारों को लोगों का खूब प्‍यार मिल रहा है.

एमबीए होल्‍डर हैं

जोधुपर (राजस्‍थान) के रहनेवाले कीकू शारदा ने मुंबई से अपनी स्‍कूलिंग की है. उनके पास एमबीए की डिग्री है. उन्‍होंने मार्केटिंग में एमबीए किया है और साथ ही पोस्‍ट ग्रेजुएशन भी पूरा किया है.

Also Read: फिर से शुरू हो रहे The Kapil Sharma Show में सोनू सूद होंगे पहले गेस्ट? इस दिन से शुरू की जाएगी शूटिंग

‘हातिम’ के किरदार से बटोरी थी सुर्खियां

कीकू शारदार टीवी सीरीयल ‘हातिम’ में होबो के किरदार से खूब फेमस हुए थे. इसके बाद उन्‍होंने ‘F.I.R’ में कांस्टेबल मुलायम सिंह गुलगुले और कॉमेडी शो ‘अकबर बीरबल’ में अकबर का किरदार निभाया. उन्होंने कॉमेडी नाइट्स विद कपिल में विभिन्न किरदारों की भूमिका निभाई, खासतौर पर पलक के किरदार को लोगों ने पसंद किया. उन्होंने 2013 में नच बलिए 6 और 2014 में झलक दिखला जा 7 में भाग लिया. फिलहाल वह द कपिल शर्मा शो में अपनी कॉमेडी टाइमिंग से लोगों को हंसा रहे हैं.

ऐसी है कीकू की लव लाईफ

मीडियो रिपोर्ट्स के अनुसार, साल 2003 में कीकू शारदा ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत ही थी, उसी दौरान उन्‍होंने प्रियंका से शादी कर ली थी. उनके दो बच्‍चे आर्यन और शौर्य शारदा हैं. वह अपनी पत्‍नी को अपना लकी चार्म मानते हैं क्‍योंकि शादी के बाद से उनका करियर लगातार ऊपर ही गया है. वह पत्‍नी और बच्‍चों के साथ तसवीरें भी शेयर करते हैं.

इस वजह से हो चुके हैं गिरफ्तार

कीकू शारदा के साथ एक कॉन्‍ट्रोवर्सी भी जुड़ी है. साल 2016 में ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ में कीकू शारदा ने डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम की फिल्‍म ‘एमएसजी-2’ के एक सीन पर कॉमेडी एक्ट पेश किया था. जिसके बाद बाबा के भक्तों ने उन पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने और राम रहीम की छवि खराब करने का आरोप लगाया था. जिसके बाद पुलिस ने उन्‍हें गिरफ्तार कर लिया था.

Posted By: Budhmani Minj

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel