23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

The Kapil Sharma Show: सोनू सूद ने लिखा था ‘दबंग’ का ये पॉपुलर डायलॉग, क्‍या आपको पता है?

the kapil sharma show first episode sonu sonu kapil sharma: पॉपुलर कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) लगभग 4 महीने बाद टेलीविजन पर वापसी करने जा रहा है जिसकी शुरुआत 1 अगस्त से हो रही है. इस वीकेंड दर्शकों को बिल्कुल नए एपिसोड्स के साथ ढेर सारी मस्ती का माहौल देखने को मिलेगा.

The Kapil Sharma Show, Sonu Sood: पॉपुलर कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) लगभग 4 महीने बाद टेलीविजन पर वापसी करने जा रहा है जिसकी शुरुआत 1 अगस्त से हो रही है. इस वीकेंड दर्शकों को बिल्कुल नए एपिसोड्स के साथ ढेर सारी मस्ती का माहौल देखने को मिलेगा. इस समय सोनू सूद (Sonu Sood) सबसे ज्यादा चर्चा में हैं जो इस मुश्किल वक्त में प्रवासी मजदूरों के मसीहा बनकर उभरे हैं. सोनू सूद ‘द कपिल शर्मा शो’ के पहले गेस्‍ट होंगे.

शो के दौरान जब कपिल शर्मा ने इस एक्टर से जानना चाहा कि क्या उन्होंने ही फिल्म दबंग का डायलॉग ‘हम तुम में इतने छेद करेंगे’ लिखा है, तो सोनू ने जवाब दिया, “हां यह सच है. मुझे याद है हम लोग फिल्मालय में शूटिंग कर रहे थे और ‘मुन्नी बदनाम हुई’ गाने के बाद वो हमारा पहला दिन था। मेरी डायलॉग लिखने में दिलचस्पी रहती है और मैंने जिन निर्देशकों के साथ काम किया है वो मेरे लिखने के शौक से वाकिफ हैं.’

उन्‍होंने आगे कहा,’ अभिनव और मैं अच्छे दोस्त हैं और हम लोग लेखन में काफी प्रयोग करते रहते हैं. इसी दौरान इस डायलॉग का आइडिया आया और अभिनव और मैंने मिलकर इसे तैयार कर लिया और इस तरह ‘हम तुम में इतने छेद करेंगे…’ डायलॉग बन गया. जब सलमान भाई ने इसे सुना तो उन्होंने अभिनव से कहा, “यह डायलॉग बड़ा कमाल है लेकिन भूलना मत किसने लिखा है.”

सोनू आगे बताते हैं, “मुझे याद है हमारी शूटिंग वाई में चल रही थी और सलमान भाई और मैं एक साथ कार में सफर कर रहे थे. सलमान भाई ने ऐसे ही मुझसे पूछा, ‘सोनू तू लंबा बड़ा है, तू कंफर्टेबल है ना!’ मैंने कहा, ‘कानून के हाथ और सोनू सूद की लात दोनों बहुत लंबी है भैया.’ सलमान इस डायलॉग से इतने इम्प्रेस हुए कि हमने अगले ही दिन इसे लेकर शूटिंग की और इसे फिल्म में छेदी सिंह के डायलॉग में शामिल कर लिया – ‘कानून के हाथ और छेदी सिंह की लात, दोनों बहुत लंबी है भैया.’

Also Read: हैदराबाद में सब्जी बेजने वाली इस लड़की की मदद के लिए आगे आये सोनू सूद, कहा- Job Letter भेज दिया

इस शो में आगे सभी कास्ट और क्रू ने एक एनजीओ के मेहमानों के साथ मिलकर सेट पर सोनू सूद का जन्मदिन मनाया और प्रवासी मजदूरों को सुरक्षित उनके घर पहुंचाने के लिए सोनू की ओर से किए जा रहे प्रयासों की तारीफ की.

Posted By: Budhmani Minj

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel