22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘द कपिल शर्मा शो’ से लेकर ‘नागिन 5’ तक, गिरती टीआरपी की गाज इन शोज पर गिरी… होंगे ऑफ एयर

the kapil sharma show to naagin 5 these 6 tv shows are set to go off air soon bud: लॉकडाउन के बाद एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में टीवी इंडस्ट्री ने सबसे पहले काम शुरू किया था लेकिन कोरोना से मिली चुनौतियों से वह पूरी तरह से उबर अब तक नहीं पाया है. लॉक डाउन के पहले किसी शो को दर्शकों से कनेक्ट होने के लिए चार से पांच महीने का वक़्त दिया जाता था

TV Shows Off Air : लॉकडाउन के बाद एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में टीवी इंडस्ट्री ने सबसे पहले काम शुरू किया था लेकिन कोरोना से मिली चुनौतियों से वह पूरी तरह से उबर अब तक नहीं पाया है. लॉक डाउन के पहले किसी शो को दर्शकों से कनेक्ट होने के लिए चार से पांच महीने का वक़्त दिया जाता था लेकिन अब नए शोज हो या पुराने उन्हें टीआरपी की कसौटी पर कम से कम समय में खरा उतरना ही है अगर एक महीने में टीआरपी शो को नहीं मिल रही है तो शो ऑफ एयर हो जा रहे हैं.

पिछले कुछ महीने में दर्जन भर से ज़्यादा शो ऑफ एयर हो चुके हैं. खबरों को मानें तो ये रिश्ता क्या कहलाता है भी रडार पर है. हर महीने में बदलती कहानी का ट्रैक इसका गवाह है. फिलहाल बात उन शोज की. जिनका आनेवाले महीने में ऑफ एयर होना तय है.

अलादीन नाम तो सुना होगा– सोनी सब टीवी के एक वक्त पॉपुलर शोज में से रहा अलादीन नाम तो सुना होगा लॉकडाउन के बाद से लगातार गिरती टीआरपी का खामियाजा आखिरकार इस सीरियल को भुगतना पड़ गया है. आगामी 5 फरवरी को इस सीरियल का आखिरी एपिसोड टेलीकास्ट होगा. इस सीरियल की जगह वागले की दुनिया लेने जा रहा है.

गुप्ता ब्रदर्स – हितेन तेजवानी का यह शो अभी शुरू हुए तीन महीने भी पूरे नहीं कर पाया है और 8 फरवरी से इस शो की जगह नए शो अम्मा के बाबू के बेबी का टेलीकास्ट शुरू हो जाएगा.

इश्क़ में मरजावां 2- कलर्स चैनल पर इश्क़ में मरजावां 2 हाल ही में शो की कहानी में नए चेहरों के साथ साथ नए ट्विस्ट भी लेकर आया है लेकिन टीआरपी में इसके बावजूद ज़्यादा फर्क नहीं पड़ रहा है. यही वजह है कि इस शो के भी जल्द ही ऑफ एयर होने की खबरें हैं.

नागिन 5- पिछले सीजन की तरह एकता कपूर का लोकप्रिय फ्रेंचाइजी शो नागिन अपने पांचवे सीजन में भी दर्शकों को लुभाने में नाकामयाब रहा है.यही वजह है कि यह शो जल्द ही दर्शकों को अलविदा कहने वाला है. सुरभि चंदना, शरद मल्होत्रा स्टारर इस शो का आखिरी एपिसोड फरवरी मध्य में टेलीकास्ट होगा.

Also Read: Kundali Bhagya की ‘प्रीता’ ने स्लिट गाउन में कराया बोल्‍ड फोटोशूट, फैंस ने कमेंट में लिखा,’दिल की धड़कन…

द कपिल शर्मा शो – टेलीविज़न के पॉपुलर शो ‘द कपिल शर्मा शो’ भी टीआरपी की कसौटी पर खरा नहीं उतर पाया है. यही वजह है कि इस शो को भी कुछ महीनों के लिए ब्रेक दिया जा रहा है. उसकी जगह सुपर डांसर लेगा. द कपिल शर्मा शो को लेकर अलग अलग बातें आ रही हैं कि कइयों का कहना है कि कपिल अपने डिजिटल डेब्यू के लिए ये ब्रेक ले रहे हैं तो एक सूत्र यह भी बता रहा है कि फिल्में फिलहाल थियेटर में रिलीज नहीं हो रही है इसलिए शो में मेहमान के तौर पर बड़ी सेलेब्रिटिज हिस्सा नहीं बन पा रही है.

ये शो ऑफ एयर हो चुके हैं

लॉकडाउन के बाद से अब तक कई सीरियल ऑफ एयर हो चुके हैं. कसौटी ज़िन्दगी ,तेनाली रामा, अकबर का बल बीरबल, गैंग्स ऑफ फिल्मिस्तान, पवित्र भाग्य, मेरे डैड की दुल्हन, इश्क़ शुभनल्लाह ये जादू है जिन्न का तक लेकिन पिछले एक महीने पर गौर करें तो गुड्डन तुमसे ना हो पायेगा, गुप्ता ब्रदर्स, एक्सक्यूज़ मी मैडम, राम प्यारे सिर्फ हमारे, शुभारंभ, लॉक डाउन की लव स्टोरी जैसे शोज बन्द हो चुके हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel