22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ब्‍वॉयफ्रेंड संग रोमांटिक वेकेशन से लौटीं टाइगर की बहन कृष्‍णा, फैंस ने दे दी ये हिदायत

Tiger Shroff sister Krishna Shroff boyfriend romantic Mizoram vacation : टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्‍णा श्रॉफ ने ब्‍वॉयफ्रेंड एबन हैम्‍स (Eban Hyams) के साथ एक रोमांटिक तसवीर शेयर की है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. कृष्‍णा हाल ही में ब्‍वॉयफ्रेंड संग मिजोरम से छुट्टी मनाकर लौटी हैं.

टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्‍णा श्रॉफ ने ब्‍वॉयफ्रेंड एबन हैम्‍स (Eban Hyams) के साथ एक रोमांटिक तसवीर शेयर की है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. कृष्‍णा हाल ही में ब्‍वॉयफ्रेंड संग मिजोरम से छुट्टी मनाकर लौटी हैं. बुधवार रात इस कपल को मुंबई एयरपोर्ट पर स्‍पॉट किया गया था. दोनों ने मास्‍क लगाया था. मुंबई लौटते ही अभिनेत्री ने यह खूबसूरत तसवीर शेयर की है.

कृष्‍णा ने तसवीर शेयर करते हुए कैप्‍शन में लिखा,’ मिज़ोरम … आप बहुत अच्‍छे रहे हैं. दो महीने की यात्रा, रास्ते में शानदार लोगों से मिलना, और कुछ अद्भुत चीजें करते हुए देखना आज समाप्त हो गया. आपसे जल्‍द मिलती हूं मुंबई में…’

View this post on Instagram

Phawts, Mizoram… You’ve been beautiful. ✨ Two months of travelling, meeting great people along the way, and seeing + doing some amazing things comes to an end today. #blessed🙏🏼 See you soon, Mumbai!

A post shared by Krishna Jackie Shroff (@kishushroff) on

इस तसवीर में कृष्णा, एबन के गाल पर एक किस करती करती नजर आ रही हैं. बैकग्राउंड में जगमगाती रोशनी वाली पहाड़ियों दिख रही हैं. दोनों होटल की बालकनी में पोज देते नजर आ रहे हैं.

कृष्‍णा और एबन की इस तसवीर पर टाइगर श्रॉफ की करीबी दोस्‍त दिशा पटानी ने कमेंट किया है. हालांकि, कोरोनोवायरस के प्रकोप के बीच उनके कई दोस्तों और प्रशंसकों ने उनके लिए चिंता दिखाई और खुद को सुरक्षित रखने की हिदायत दी. डिजाइनर मोनिका डोगरा ने लिखा, “सुरक्षित रहें डार्लिन! XO। ” एक प्रशंसक ने लिखा, “सुरक्षित यात्रा करें.” कईयों ने दोनों की जोड़ी को सराहा.

एक यूजर ने कृष्‍णा की तारीफ करते हुए लिखा,’ आपसे मिलकर बेहद खुशी हुई किशु. आप मुझे उस लड़की के रूप में याद कर सकते हैं, जिसने पूछा था कि क्या आप जैकी श्रॉफ की बेटी हैं. मैं आपके भाई की बहुत बड़ा प्रशंसक हूं और आपके पिता की भी. आप और आपका परिवार मेरे पसंदीदा हैं. हमेशा खुश रहिये.’

कृष्‍णा श्रॉफ सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं और खूबसूरत तसवीरें शेयर करती रहती हैं.

Budhmani Minj
Budhmani Minj
Senior Journalist having over 10 years experience in Digital, Print and Electronic Media.Good writing skill in Entertainment Beat. Fellow of Centre for Cultural Resources and Training .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel