23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हिना खान ने हाई स्लिट ड्रेस में कराया बोल्‍ड फोटोशूट, ‘तूफानी सीनियर’ के हॉट लुक ने सोशल मीडिया पर मचाई हलचल

toofani senior hina khan in high slit shimmer dress photos viral on social media latest photoshoot naagin actress maldives bold and hot photo in transparent dress fans comment bud : टीवी एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) अपने ग्‍लैमरस लुक्स की वजह से लाइमलाइट में बनी रहती हैं. वो अपने स्‍टाइल सेंस से लोगों को दीवाना बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ती. उनकी तसवीरों से फैंस नजरें नहीं हटा पाते.

Hina Khan Bold Photoshoot : टीवी एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) अपने ग्‍लैमरस लुक्स की वजह से लाइमलाइट में बनी रहती हैं. वो अपने स्‍टाइल सेंस से लोगों को दीवाना बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ती. उनकी तसवीरों से फैंस नजरें नहीं हटा पाते. हाल ही में नागिन एक्ट्रेस ने मालदीव से अपनी बेहद बोल्ड तसवीरें पोस्ट की थी. अब हिना खान का लेटेस्‍ट बोल्‍ड फोटोशूट सामने आया है, जिसमें उनकी दिलकश अदाएं देखने लायक हैं.

हिना खान लेटेस्‍ट फोटोशूट में बेहद बोल्‍ड और स्‍टाइलिश नजर आ रही हैं. हिना खान ने ब्‍लैक शिमर स्लिट ड्रेस पहना है. इस ड्रेस के साथ उन्‍होंने Braid हेयरस्‍टाइल अपनाया है. उन्‍होंने बेंगल ई‍यररिंग्‍स और हल्‍के शेड की लि‍पस्टिक से अपने लुक को कंप्‍लीट किया है. उनके इस लुक को और स्‍टाइलिश बना रहा है नोज़ रिंग, जो उनके लुक को सबसे अलग बना रहा है.

उनकी इन तसवीरों पर फैंस ताबड़तोड़ कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा,’ मोस्‍ट अटरेक्टिव वूमेन.’ एक और यूजर ने लिखा,’ क्‍यूटनेस ओवरलोडिड.’ एक और यूजर ने लिखा,’ धांसू तसवीर मैम.’ एक और यूजर ने लिखा,’ किलर एटीट्यूड.’ एक और यूजर ने लिखा,’ एक रास्ता हूं, पर तेरी मंज़िल बनना चाहता हूं, एक उमर है मेरी तेरे नाम, उसके हर लम्हें में तेरे क़ाबिल बनना चाहता हूं,तेरे लिए आशिकी शायद बख़ूब निभायी मैंने, इस आशिक़ से अब महबूब बनना चाहता हूं.’

इससे पहले हिना खान पिंक ट्रांसपेरेंट ड्रेस पहने अलग-अलग पोज देती नजर आई थीं. दरअसल, उन्होंने ये खूबसूरत ड्रेस स्टार परिवार न्यू ईयर स्पेशल पर पहनी है. पिंक ड्रेस के साथ उन्होंने इसी शेड की लिपस्टिक के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया है. हिना खान की लेटेस्ट तसवीरों में उनकी अदा देखकर आप भी उनके फैन हो जाएंगे. वैसे तो उनका हर अंदाज देखने लायक होता है, लेकिन इसमें वो कुछ ज्यादा ही हसीन लग रही है.

Also Read: Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah : ट्रांसपेरेंट ड्रेस में ‘पुरानी सोनू’ का दिखा बोल्‍ड अंदाज, देखें एक्‍ट्रेस की ये अनदेखी PHOTOS

हिना खान टाइम्‍स टॉप 20 मोस्‍ट डिजायरेबल वुमन ऑन टीवी बनी. यानी उन्हें 2019 की टीवी की सबसे ज्यादा चहेती एक्ट्रेस चुना गया. ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ शो में संस्कारी बहू अक्षरा की भूमिका निभाने वालीं हिना खान ने बिग बॉस में जब इंट्री ली तो उनके फैन उन्हें बस देखते रह गए. इस सीजन भी उन्‍होंने सिद्धार्थ शुक्‍ला और गौहर खान के साथ तूफानी सीनियर के तौर पर इंट्री ली थी. ‘कसौटी जिंदगी के’ की कमोलिका के रोल में भी एक्ट्रेस ने अपनी अदाकारी से लोगों को अपना फैन बना दिया था.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel