Top 10 Movies on Netflix: अगर आप नेटफ्लिक्स पर कुछ नया देखना चाहते है और आप फिल्मों को सिलेक्ट करने के समय कन्फ्यूज है, तो ये खबर आपके लिए है. आज हम आपके लिए नेटफ्लिक्स की टॉप 10 फिल्मों की लिस्ट लेकर आए है, जो आज सबसे ज्यादा ट्रेंड कर रही है और इसके व्यूज लगातार बढ़ते जा रहे है. तो आइए बिना देरी किए इन फिल्मों की लिस्ट पर एक नजर डालते है, जहां आपको रोमांटिक से लेकर एक्शन और थ्रिलर जैसी फिल्में देखने को मिलेंगी.
Aap Jaisa Koi
11 जुलाई 2025 को रिलीज हुई इस फिल्म में एक म्यूजिकल रोमांटिक कहानी देखने को मिलती है, जिसे पुराने जमाने के सुपरहिट गाने ‘आप जैसा कोई’ से इंस्पायर होकर नए ढंग से गढ़ा गया है. इसमें एक यंग कपल के सपनों, उनके प्यार और सच्चाई को खूबसूरती से दिखाया गया है.
Thug Life
5 जून 2025 को रिलीज हुई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर टिक नहीं पाई, हालांकि नेटफ्लिक्स पर यह टॉप 1 पर ट्रेंड कर रही है. कमल हासन की इस फिल्म में एक आम इंसान हालातों से हारकर जुर्म की दुनिया में कदम रखता है. फिल्म में पावर, पॉलिटिक्स और गैंगस्टर वॉर को दमदार अंदाज में दिखाया गया है.
Brick
10 जुलाई 2025 को आई ब्रिक एक थ्रिलर ड्रामा है जिसमें एक कॉलेज स्टूडेंट अपने दोस्त की रहस्यमयी गुमशुदगी और मौत के पीछे के सच को खोजने में जुट जाता है. तलाश करते हुए उसे कई चौंकाने वाले खुलासे मिलते हैं, जो कहानी को अंत तक रोमांचक बनाए रखते हैं.
Raid 2
1 मई 2025 को रिलीज हुई यह फिल्म ‘रेड’ का दूसरा पार्ट है, जिसमें अजय देवगन फिर से ईमानदार इनकम टैक्स ऑफिसर अमय पटनायक के रूप में नजर आते हैं. हालांकि इस बार रेड पहले से भी ज्यादा पावरफुल और खतरनाक लोगों पर होगी. फिल्म में राजनीति, पावर गेम और बड़ी चोरी पकड़े जाने की कहानी दिखाई गई है.
Detective Ujjwalan
23 मई 2025 को आई यह फिल्म क्राइम और कॉमेडी का सही मिक्स है, जिसमें उज्ज्वल नाम की महिला डिटेक्टिव मुश्किल केसों को सुलझाती नजर आती है. कहानी में सस्पेंस, हंसी और ड्रामा सब कुछ है.
Vasantalu
तेलुगु फिल्म वसंतालु 20 जून 2025 को सिनेमाघरों में आई थी. यह एक इमोशनल फैमिली ड्रामा है जिसमें रिश्तों की उलझन, प्यार और त्याग को सुंदर अंदाज में पेश किया गया है.
Ziam
9 जुलाई 2025 को रिलीज हुई जियाम एक फ्यूचरिस्टिक साइंस फिक्शन थ्रिलर है. इसमें जियाम नाम का किरदार तकनीक और इमोशंस के बीच सिस्टम के खिलाफ खड़ा होता है.
Old Guard 2
2 जुलाई 2025 को रिलीज इस फिल्म के पहले पार्ट की कहानी से आगे बढ़ाती हुई दूसरे पार्ट में अमर योद्धा अब नए दुश्मनों से भिड़ते हैं. इस बार उनके पुराने साथी भी उनके खिलाफ हो सकते हैं. एक्शन, रोमांच और सस्पेंस से भरपूर ये सीक्वल फिर से बड़ी हिट बनने वाला है.
K-Pop Demon Hunters
यह कोरियन मूवी 20 जून 2025 को रिलीज हुई, जिसमें के-पॉप स्टार्स रात को डेमन हंटर बन जाते हैं. फिल्म में ग्लैमरस म्यूजिक, एक्शन और हॉरर का मसाला कहानी को मजेदार बना देता है.
Hit: The Third Case
नानी अभिनीत यह फिल्म 1 मई 2025 को रिलीज हुई है, जिसमें वह दोबारा पुलिस ऑफिसर के किरदार में वापसी करते हैं. इस बार एक सीक्रेट मर्डर केस में पुराने केस से जुड़े खतरनाक सच सामने आते हैं. सस्पेंस, क्राइम और थ्रिल से भरपूर इस केस को सुलझाना हीरो के लिए बड़ी चुनौती बन जाता है.
ये भी पढ़ें: Son Of Sardaar 2 and Dhadak 2 Trailer को देखकर ऐसा आया यूजर्स का रिएक्शन, जानिए किसका चलेगा बॉक्स ऑफिस पर जादू?
ये भी पढ़ें: Ashish Chanchlani ने बॉलीवुड एक्ट्रेस एली अवराम के साथ रिश्ते को किया कन्फर्म? कई सेलेब्स ने दी शुभकामनाएं