Top Hindi Devotional Songs for Sawan: सावन का महीना भगवान शिव के भक्तों के लिए बहुत ही खास होता है. पूरे देश में भक्त शिव मंदिरों में जाकर भोलेनाथ को जल चढ़ाते हैं और खास पूजा करते हैं. आम लोग ही नहीं, बॉलीवुड के कई बड़े स्टार्स भी भगवान शिव के बड़े भक्त माने जाते हैं. भारत में सावन का पहला सोमवार आते ही मंदिरों में भारी भीड़ लग जाती है और शिव भक्त पूरे जोश के साथ भगवान शिव का अभिषेक करते हैं. ऐसे में अगर आप भी सावन के इस पवित्र महीने में भोलेनाथ को याद करते हुए हिंदी और डिवोशनल गाने सुनना चाहते है. तो आज हम आपके लिए लेकर आए है बॉलीवुड के 5 गाने, जिसे सुन आप शिव की भक्ति में डूब जायेंगे.
नमो नमो (केदारनाथ)
यह गाना भगवान शिव की शांति और शक्ति को दर्शाता है. सुशांत सिंह राजपूत स्टारर इस फिल्म में केदारनाथ धाम के सुंदर नजारे और श्रद्धा एक साथ देखने को मिलती है.
भोले ओ भोले (याराना)
इस गाने में अमिताभ बच्चन शिवजी से प्रार्थना करते नजर आते हैं. किशोर कुमार की आवाज और राजेश रोशन का संगीत इस गाने को और खास बना देता है.
जय जय शिव शंकर (आप की कसम)
राजेश खन्ना और मुमताज पर फिल्माया गया यह गाना आज भी लोगों को झूमने पर मजबूर कर देता है. इसमें मस्ती और भक्तिभाव दोनों एक साथ देखने को मिलते हैं.
बोलो हर हर हर (शिवाय)
अजय देवगन की फिल्म शिवाय का यह गाना बहुत पावरफुल है. इसमें भगवान शिव की शक्ति और आस्था दोनों झलकती हैं और इसके बोल सुनते ही मन में जोश भर जाता है.
कौन हैं वो (बाहुबली: द बिगिनिंग)
इस गाने की शुरुआत शिव तांडव स्तोत्र के श्लोक से होती है, जो सुनते ही मन को भक्ति भाव से भर देता है. प्रभास पर फिल्माया गया यह गाना भगवान शिव के अद्भुत स्वरूप को दर्शाता है.
ये भी पढ़ें: Bhojpuri: मोनालिसा के नए पोस्ट ने सोशल मीडिया पर फैंस के उड़ाए होश, इस पुराने गाने पर किया जबरदस्त डांस