List of Top Serials, Shri Krishna: एक बार फिर से टीआरपी की दौ़ड़ में दूरदर्शन (Doordarshan) का शो पहले नंबर पर है. हाल ही में बार्क की ओर से टीआरपी लिस्ट जारी की गई है. इस लिस्ट में टॉप में 5 धार्मिक शो है, जिसे दर्शकों ने खूब पसन्द किया. पहले नंबर पर दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाला कार्यक्रम श्रीकृष्णा (Shri Krishna) को सबसे ज्यादा देखा जा रहा है.
दरअसल, वीक 27 की रिपोर्ट के मुताबिक, लॉकडाउन में दूरदर्शन पर प्रसारित हो रहा श्रीकृष्णा पिछले कई हफ्तों से पहले नंबर पर बना हुआ है. श्रीकृष्णा का प्रसारण रामानंद सागर की रामायण पूरी होने के बाद किया जा रहा था. बता दें कि यह सीरियल भी रामानंद सागर ने ही बनाया था. इसे 1993 से 1996 के बीच दूरदर्शन पर टेलीकास्ट किया गया था.चौथे स्थान पर स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाली ‘महाभारत’ और पांचवें स्थान पर ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है.’ लॉकडाउन के दौरान इस शो का स्टार उत्सव पर दोबारा प्रसारण किया जा रहा है.

वहीं, दूसरे स्थान पर दंगल चैनल पर प्रसारित होने वाली ‘रामायण’, तीसरे स्थान पर दंगल पर प्रसारित होने वाली ‘महिमा शनिदेव की’ है. इसमें दया शंकर पांडे ने शनि भगवान का रोल प्ले किया. ‘महिमा शनि देव की’ को सागर आर्ट्स ने बनाया था. लॉकडाउन के दौरान इसे टीवी पर दोबारा प्रसारण किया जा रहा है. इस शो को भी दंगल पर प्रसारित किया जाता है.
चौथे स्थान पर स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाली ‘महाभारत’ और पांचवें स्थान पर ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है.’ लॉकडाउन के दौरान इस शो का स्टार उत्सव पर दोबारा प्रसारण किया जा रहा है. आपको याद दिला दें कि लॉकडाउन के समय जनता की मांग पर दूरदर्शन पर प्रचलित सीरियल रामायण और महाभारत को दोबारा से प्रसारित किया गया था, जिसने टीआरपी के मामले में सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये थे. रामायण में अरुण गोविल ने राम का किरदार निभाया था और उनका काम काफी पसंद किया गया था. वहीं दीपिका चिखलिया सीता के रोल में थीं.
इसके बाद दूरदर्शन पर इंडियन सुपर हीरो शो ‘शक्तिमान’ की भी मांग की. अब उसे भी दूरदर्शन पर प्रसारित किया गया. इसके अलावा ब्योमकेश बक्शी, फौजी, सर्कस, देख भाई देख और श्रीमान श्रीमती जैसे शोज की भी वापसी हुई.
Posted By: Divya Keshri