TRP Report Week 22: गुरुवार का दिन टीवी इंडस्ट्री के लिए खास होता है क्योंकि आज बार्क टीआरपी रिपोर्ट जारी करती है. रिपोर्ट बताती है कि कौन सा शो दर्शकों के दिलों में जगह बना पाया और किसकी पकड़ ढीली हो गई. इस हफ्ते यानी 22वें हफ्ते की TRP रिपोर्ट सामने आ चुकी है और इसमें रूपाली गांगुली का पॉपुलर शो अनुपमा ने एक बार फिर टॉप पोजिशन पर कब्जा जमाया है. लिस्ट में उड़ने की आशा, तारक मेहता का उल्टा चश्मा भी है.
अनुपमा
रूपाली गांगुली स्टारर अनुपमा इस हफ्ते फिर से टीआरपी रिपोर्ट में नंबर एक पर है. लगातार शो नंबर वन पर बना हुआ. शो में छोटा सा लीप आया है और अनुपमा मुंबई में अब रह रही है. कोठारी परिवार उससे नफरत करता है खास कर ख्याति. राही भी अपनी मां को देखना नहीं चाहती. राजा ने परी से शादी कर ली है. आठ महीनों बाद अनुपमा अपनी बेटी राही से मिलती है. शो को 2.1 रेटिंग मिली है.
उड़ने की आशा
स्टार प्लस का सीरियल उड़ने की आशा इस हफ्ते दूसरे नंबर पर आ गया है और इसे 1.8 रेटिंग मिली है. पिछले वीक ये शो तीसरे स्थान पर था. कंवर ढिल्लों और नेहा हरसोरा शो में सचिन और सायली अहम रोल निभा रहे हैं.
ये रिश्ता क्या कहलाता है
स्टार प्लस का सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है इस हफ्ते तीसरे स्थान पर आ गया है. हालांकि पिछले हफ्ते ये दूसरे स्थान पर था. शो में दिखाया जा रहा है कि कावेरी, अभीरा और अंशुमन की शादी करवाने का सोच रही. विद्या उसे याद दिलाती है कि अभीरा अभी भी मैरिड है और वह अरमान की पत्नी है. दूसरी तरफ सात साल के लीप के बाद अरमान, अभीरा को एक मेले में देखता है. शो को 1.8 रेटिंग मिली है.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा
सब सोनी का शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा इस हफ्ते में टीआरपी लिस्ट में चौथे स्थान पर है और इसे 1.6 रेटिंग मिली है. सीरियल लंबे समय से दर्शकों को हंसा रहा है. शो में जेठालाल, बबाती जी, भिड़े, सोनू, टप्पू, पोपटलाल नजर आते हैं. सीरियल में दिखाया गया कि एक स्कैम के चक्कर में गोकुलधाम सोसाइटी के लोग फंस जाते हैं. हालांकि पोपटलाल इस स्कैम का खुलासा करता है.
कभी नीम नीम कभी शहद शहद
नया सीरियल कभी नीम नीम कभी शहद शहद इस बार टीआरपी लिस्ट में 5वें स्थान पर है. शो में अबरार काजी और आफिया तायबली मुख्य भूमिका में हैं. सीरियल स्टार प्लस पर आता है और दर्शकों को इसकी कहानी पसंद आ रही है. शो को 1.5 रेटिंग मिली है.