28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

TRP Report Week 41: टॉप 5 की रेस से बाहर हुआ गुम है किसी के प्यार में, बिग बॉस की हालत टाइट, ये हैं नंबर 1 शो

TRP Report Week 41: इस वीक की टीआरपी लिस्ट आ गई है. जिसमें हर हफ्ते की तरह इस बार भी अनुपमा ने ही बाजी मारी है. इसके अलावा दर्शकों को अभीरा और दादीसा का ड्रामा भी काफी पसंद आया. इसलिए तो ये दूसरे नंबर पर अपना दबदबा बनाए हुए है.

TRP Report Week 41: टीआरपी रिपोर्ट का हर किसी को बेसब्री से इंतजार रहता है, क्योंकि इस रेटिंग से पता चलता है कि कौन सा शो दर्शकों को पसंद आ रहा है और किसकी कहानी में अभी और ज्यादा मेहनत करने की जरुरत है. जहां हर वीक की तरह इस बार भी ऑडियंस पर अनुपमा का जादू चला और ये नंबर वन पॉजिशन हासिल करने में कामयाब हो गया. वहीं अभीरा और अरमान की प्रेग्नेंसी ने भी खूब रेटिंग्स बटौरी और ये दूसरे नंबर पर अपना दबदबा बरकरार रखे हुए है. गुम है किसी के प्यार में को तगड़ा झटका लगा है.

अनुपमा को मिली कितनी रेटिंग

रूपाली गांगुली टीआरपी क्वीन हैं. उनका शो अनुपमा पिछले कुछ सालों से नंबर वन पर बना हुआ है. वीक 41 में अनुपमा 2.3 की टीआरपी रेटिंग हासिल करने में कामयाब रही. भले ही शो में लीप आ गया है और गौरव खन्ना उर्फ ​​अनुज कपाड़िया गायब हैं, लेकिन शो अपनी टीआरपी बरकरार रखे हुए है. सुधांशु पांडे, मदालसा शर्मा और निधि शाह जैसे सितारों ने भी शो छोड़ दिया है.

ये रिश्ता क्या कहलाता है

टीआरपी लिस्ट में दूसरे नंबर पर रोहित पुरोहित और समृद्धि शुक्ला स्टारर ये रिश्ता क्या कहलाता है है. बताया जा रहा है कि शो की पहुंच 3.4 और टीवीआर 2.1 है. वर्तमान में, कहानी अभीरा की प्रेग्नेंसी पर चल रही है. जहां डॉक्टर्स ने कहा है कि अगर वह इस बच्चे को रखती हैं, तो उनकी जान को खतरा हो सकता है.

उड़ने की आशा

नेहा हरसोरा और कंवर ढिल्लों स्टारर ‘उड़ने की आशा’ ने इस हफ्ते तीसरा स्थान हासिल किया है. शो की टीवीआर 2.1 है जबकि आरसीएच 3.2 है. सैली और सचिन की प्रेम कहानी लोगों के बीच हिट हो गई है.

झनक

मैजिक मोमेंट्स मोशन पिक्चर्स की ओर से निर्मित टीवी सीरियल झनक में हिबा नवाब और कृशाल आहूजा मुख्य भूमिका में हैं. यह बंगाली सीरियल जोल नुपुर का हिंदी रीमेक है. रिपोर्ट्स के मुताबिक शो को टीवीआर रेटिंग 2.1 और आरसीएच 3.3 मिली है.

Also Read- Anupama: स्मृति ईरानी ने लीप के बाद शो में वापसी करने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- ये न्यूज एकदम…

एडवोकेट अंजलि अवस्थी

एडवोकेट अंजलि अवस्थी टीआरपी लिस्ट में पांचवें नंबर पर है. इसे टीवीआर रेटिंग 2.0 जबकि इसकी आरसीएच 3.2 मिली है. हाल ही में शो में तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम शैलेश लोढ़ा की एंट्री हुई है. वे वकील की भूमिका में नजर आएंगे.

गुम है किसी के प्यार में

भाविका शर्मा और हितेश भारद्वाज स्टारर शो गुम है किसी के प्यार में टॉप 5 से बाहर निकल गया है. मेकर्स के लिए ये तगड़ा झटका है. वीक 41 में शो को 2.0 की रेटिंग मिली.

Also Read- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अभीरा को अबॉर्शन कराने की सलाह देगा डॉक्टर, अरमान को नहीं है कुछ भी पता

जानें अन्य शोज की रैंकिंग

मंगल लक्ष्मी शो छठे नंबर पर है. कहानी दो बहनों की है, जिसमें दीपिका सिंह अहम भूमिका में नजर आ रही हैं. सातवें नंबर पर शिव शक्ति तप त्याग तांडव है. शो को 1.6 की रेटिंग मिली है. तारक मेहता का उल्टा चश्मा नौवें स्थान पर है. दिलीप जोशी के शो की टीआरपी रैंकिंग में कई बदलाव देखने को मिल रहे हैं. 6 अक्टूबर से शुरू हुए सलमान खान के बिग बॉस 18 ने टीआरपी चार्ट पर काफी धीमी शुरुआत की. इस हफ्ते यह 1.5 रेटिंग के साथ दसवें स्थान पर है.

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel