26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jaya Bhattacharya ने मुंडवा लिया सिर, VIDEO शेयर कर बताई ऐसा करने की खास वजह

Jaya Bhattacharya shaves her head : अभिनेत्री जया भट्टाचार्य (Jaya Bhattacharya) उन अभिनेत्र‍ियों में शुमार की जाती हैं जिन्‍होंने पर्दे पर अपने अभिनय का लोहा मनवाया है. क्‍योंकि सास भी कभी बहू थी, झांसी की रानी, कसम से और कैसा ये प्‍यार है जैसे टीवी सीरीयल्‍स में अपनी भूमिका से उन्‍होंने अमिट छाप छोड़ी है.

अभिनेत्री जया भट्टाचार्य (Jaya Bhattacharya) उन अभिनेत्र‍ियों में शुमार की जाती हैं जिन्‍होंने पर्दे पर अपने अभिनय का लोहा मनवाया है. क्‍योंकि सास भी कभी बहू थी, झांसी की रानी, कसम से और कैसा ये प्‍यार है जैसे टीवी सीरीयल्‍स में अपनी भूमिका से उन्‍होंने अमिट छाप छोड़ी है. वह एक दमदार अभिनेत्री होने के साथ साथ एक नेक इंसान भी है. अब उन्‍होंने कैंसर से पीड़ित लोगों के लिए जो किया है सच में उसके लिए हिम्‍मत चाहिए.

अभिनेत्री ने अपने बाल मुंडवा लिये हैं और इसकी वजह भी उन्‍होंने अपने इंस्‍टाग्राम पोस्‍ट पर शेयर की है. किसी भी कलाकार के लिए उसका लुक काफी मायने रखता है. इंडस्ट्री में काम करने के लिए एक कलाकार के पास ऐक्टिंग के साथ-साथ लुक्स का अच्‍छा होना भी जरूरी है. लेकिन जया भट्टाचार्य ने इस सोच को तोड़ डाला है.

View this post on Instagram

#surprise wanted to do this since ages but never had enough motivation This helps me work more freely & better #monday #mondaymotivation #feedthehomeless #feedthehungry #feedstrays #feedstraydogs #feedstrayanimals #coronatime #covid19mumbai #lockdowndiaries #lockdownextended #doyourbit #behelpful #weiredtimes #doyourbest #lifeisbeautiful #lifeisbeautiful as you make @ankitbathla10 SORRY

A post shared by Jaya Bhattacharya (@jaya.bhattacharya) on

उन्‍होंने एक वजह बताते हुए कहा कि, वह अपने बालों को संभालकर रख रही हैं क्योंकि वह इन्हें कैंसर मरीजों के लिए विग बनाने के लिए दान करेंगी. वीडियो में जया बता रही हैं कि उनके परिवारवाले हमेशा से चाहते थे कि वे लंबे बाल ही रखें. उनके इस फैसले से कोई भी खुश नहीं था क्योंकि इस इंडस्ट्री में अदाकारी के अलावा आपका लुक भी काफी मायने रखता हैं. हालांकि जया एक्टिंग को सबसे ऊपर मानती हैं.

अभिनेत्री ने अपने वीडियोज शेयर करते हुए लिखा,’ ‘सरप्राइज..मैं यह काफी सालों से करना चाहती थी. लेकिन ऐसा करने के लिए जरूरी मोटिवेशन नहीं मिला. यह मुझे और अधिक स्वतंत्र और बेहतर काम करने में मदद करता है.’

Also Read: Vicky Kaushal और Rajkummar Rao की सोसायटी सील, 11 वर्षीया बच्‍ची Corona पॉजिटिव

उनके इस वीडियो पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं और उनके इस कदम की तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा,- ऐसा करने के लिए हिम्‍मत चाहिए.’ एक और यूजर ने लिखा- आप बेहद साहसी है मैम. आप खूबसूरत लग रही हैं.’ एक और यूजर ने लिखा,’ मुझे पता है कि ऐसा करना बहुत आसान नहीं है…लेकिन असंभव नहीं है …. आप हमेशा की तरह अच्छी लग रही हैं… जानती हैं कि क्यों …. क्योंकि आपके पास एक साफ दिल है और आप दूसरों के लिए विशेष रूप से उन मूक जानवरों की देखभाल करते हैं…’

वहीं कोरोना वायरस की वजह से पूरे देश में लॉकडाउन हैं. ऐसे में जया न सिर्फ जरूरतमंदों के लिए खाने-पीने का इंतजाम कर रही हैं, बल्कि सड़क पर भूखे जानवरों को भी खाना खिला रही हैं. इस मुश्किल समय में जया हरसंभव लोगों तक मदद पहुंचाने की कोशिश कर रही हैं.

Budhmani Minj
Budhmani Minj
Senior Journalist having over 10 years experience in Digital, Print and Electronic Media.Good writing skill in Entertainment Beat. Fellow of Centre for Cultural Resources and Training .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel