Urfi Javed: टीवी एक्ट्रेस और हॉट इंटरनेट सेंसेशन उर्फी जावेद (Urfi Javed) अपने लुक्स को लेकर सोशल मीडिया पर आग लगाती रहती है. हर दिन उर्फी एक नये आउटफिट के साथ फैंस के सामने आ जाती है. एक्ट्रेस की अदाओं से बच पाना आसान नहीं है. इस बीच एक्ट्रेस ने कुछ लाइन्स शेयर की है, जो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रही है.
उर्फी जावेद एक कवि भी है. जी हां, उर्फी काफी अच्छा लिख लेती है और ये राज उनके लेटेस्ट पोस्ट से खुला. उर्फी के इस टैलेंट को जानकर फैंस अब उनकी तारीफ कर रहे है. उन्होंने इंस्टा पर पोस्ट में लिखा, बहुत मज़लूम हैं दुनिया में, बहुत गम है दुनिया में, एक हम भी और सही. मरने के बाद जन्नत मिले तो ठीक, वरना दोजख तो हमने यही देख ली है, एक दोजख और सही.
फैशन डीवा उर्फी जावेद ने ये लाइन्स अपने इंस्टा स्टोरी में लिखा. वैसे तो इन लाइन्स के पीछे काफी गहरा मतलब छिपा है. एक्ट्रेस ने बताया कि ये उन्होंने काफी पहले लिखा था. वो पहले कविताए और गाने भी लिखती थी. उर्फी के चाहने वालों की लिस्ट लंबी है और इंस्टा पर उन्हें 3 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते है.
उर्फी जावेद ने हाल ही में अपना सबसे बोल्ड वीडियो पोस्ट किया था. वीडियो में हाई स्लिट ब्लू ड्रेस में कमाल लगी थी. ब्रॉलेट लुक के साथ उन्होंने लॉन्ग ग्लव्स पहने थे, जो उन्हें रॉयल लुक दे रहा था. इस अदा में वो बेहद हसीन और बोल्ड लगी थी. हालांकि इस पहनावे की वजह से उन्हें काफी ट्रोलिंग झेलनी पड़ी.
हाल ही में एक पैपराजी ने उनके ड्रेसिंग सेंस पर कमेंट किया था, जिसे लेकर वो काफी अपसेट हो गई थी. इसपर उर्फी ने उनसे कहा था, “क्या मैं तुम लोगों का सम्मान नहीं करती. मैं तुम्हें पर्याप्त सम्मान देती हूं, क्या मैंने कभी किसी का अपमान किया है? लास्ट टाइम जब में झलक पर आई थी, कोई एक बंदा तुम में से कमेंट कर रहा है की आज ढंग के कपड़े पहन के आयी है.