उर्फी जावेद अपने अतरंगी कपड़ों की वजह से चर्चा में आ जाती है. हमेशा अपने हटकर फैशन चॉइसेज के लिए चर्चा में रहने वाली उर्फी इस बार एयरपोर्ट पर एक अलग ही रूप में दिखाई दी. आमतौर पर कैमरों के सामने स्टाइलिश कपड़े पहनकर बेझिझक पोज देने वाली उर्फी ने इस बार खुद को पूरी तरह ढक रखा था. उन्होंने टोपी, सनग्लासेज़ और बिखरे बालों की मदद से अपना चेहरा छिपा लिया.इस मौके पर एक्ट्रेस पैपराजी से उनकी तसवीरें क्लिक ना करने की बात कह रही थी. उर्फी ने जैसे ही पैपराजी को देखा वह अपनी कार की ओर चली गई. कार में बैठते ही एक्ट्रेस ने पैपराजी से कहा, ”मेरी हालत तो देखो.” उर्फी का यह बदला हुआ बर्ताव देखकर सभी हैरान रह गए, क्योंकि वह आमतौर पर मीडिया से छिपती नहीं. ये वीडियो विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है.
उर्फी जावेद का यह बदला हुआ बर्ताव देखकर सभी हैरान रह गए, क्योंकि वह आमतौर पर मीडिया से छिपती नहीं. ये वीडियो विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. उर्फी जावेद के वीडियो पर यूजर्स रिएक्ट कर रहे हैं. एक मीडिया यूजर ने लिखा, बिना मेकअप का यही होता है. एक यूजर ने लिखा, प्लास्टिक सर्जरी करवाके आई है. एक यूजर ने लिखा, उर्फी को क्या हो गया.
यहां पढ़ें- CID: एसीपी प्रद्युमन की पहली सैलरी कितनी थी? एक एपिसोड के लिए लेते हैं लाखों में फीस