26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Upcoming Movies Of Shahrukh Khan: इन 3 फिल्मों से शाहरुख खान करेंगे बॉक्स ऑफिस धमाका, होगा जोरदार कमबैक

Upcoming Movies Of Shahrukh Khan: शाहरुख खान की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन-फॉलोइंग है. साल 2023 में उन्होंने तीन ब्लॉकबस्टर फिल्में देकर साबित कर दिया कि वह बॉक्स ऑफिस किंग है. आइये जानते हैं अब एसआरके किस मूवीज में नजर आएंगे.

Upcoming Movies Of Shahrukh Khan: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान ने साल 2023 में अपनी फिल्मों पठान, जवान और डंकी से बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. तीनों ही मूवीज ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. एक्टर के एक्शन देखने लायक थे. अब फैंस किंग खान के कमबैक का इंतजार कर रहे हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो एसआरके अपनी बेटी के साथ किंग नाम की फिल्म में नजर आएंगे. इसके अलावा स्त्री 2 के डायरेक्टर संग भी उनकी किसी मूवी को लेकर बातचीत चल रही है.

स्त्री 2 की टीम के साथ शाहरुख खान की किसी फिल्म पर हो रही है चर्चा

पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, शाहरुख खान फिल्मों के बड़े ही बारीकी से पढ़ रहे हैं, तब जाकर साइन कर रहे हैं. सुपरस्टार निर्देशक अमर कौशिक और निर्माता दिनेश विजान के साथ एक फिल्म को लेकर बातचीत कर रहे हैं. एक सूत्र ने पोर्टल को बताया, “शाहरुख खान ने पिछले कुछ महीनों में लगभग हर फिल्म निर्माता से मुलाकात की है और अपने बारे में उनके विचार सुने, लेकिन किसी भी चीज ने उन्हें वास्तक रूप से एक्साइटेड नहीं किया. अब, शाहरुख खान अमर की स्त्री 2 टीम के साथ बातचीत कर रहे हैं.”

Read Also-Tumbbad की सफलता की सालों पहले शाहरुख खान ने कर दी थी भविष्यवाणी, कहा- सीमाओं को नहीं…

Read Also-IIFA 2024 Winners: शाहरुख खान फिर बने किंग, नाम किया ये अवॉर्ड, यहां देखें विनर्स लिस्ट

इस कॉमिक एक्शन के लिए राज और डीके से चल रही है एसआरके से बात

रिपोर्ट्स में आगे यह भी बताया गया कि शाहरुख खान के साथ अमर कौशिक और दिनेश विजान की फिल्म स्त्री यूनिवर्स का हिस्सा नहीं होगी. उनके बीच कुछ बैठकें हो चुकी हैं और सुपरस्टार ने अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया है. मैडॉक फिल्म के अलावा, शाहरुख अपनी कॉमिक एक्शन थ्रिलर के लिए लगातार राज और डीके के संपर्क में हैं.

किंग और पठान 2 की कब से शुरू होगी शूटिंग

इन सब के अलावा शाहरुख खान सुजॉय घोष की फिल्म किंग में नजर आएंगे. इस मूवी में उनके साथ सुहाना खान और अभिषेक बच्चन भी होंगे. मीडिया रिपोर्ट्स की बात करें तो किंग जनवरी 2025 में फ्लोर पर जाएगी और 2025 के मध्य तक खत्म हो जाएगी. पठान 2 की शूटिंग 2025 के अंत या 2026 की शुरुआत में शुरू होगी.

Read Also- Did You Know: शाहरुख खान ने इस फिल्म के लिए तोड़ा अपना सालों पुराना रूल, डायरेक्टर के कहने पर भरी हामी

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel