22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

उर्फी जावेद दोबारा कभी नहीं करेंगी ये गलती, इस बात को लेकर पछता रहीं एक्ट्रेस

ईटाइम्स से खास बातचीत में उर्फी जावेद ने कहा, "मेरी तबीयत बिल्कुल अच्छी नहीं लग रही थी. मुझे तेज बुखार था और मेरे अंदर एनर्जी बहुत कम थी. यह एक वायरल फीवर था लेकिन मैंने अपना ख्याल नहीं रखा जिसके कारण यह इस हद तक पहुंच गया कि मुझे अस्पताल में भर्ती होना पड़ा.

उर्फी जावेद बिग बॉस ओटीटी से निकलने के बाद लगातार चर्चा में बनी हुई हैं. आए दिन उनकी तस्वीों और वीडियोज सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. पिछले हफ्ते शनिवार को उन्हें एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उन्होंने अस्पताल से अपनी एक तस्वीर पोस्ट की थी. तस्वीर में अभिनेत्री अस्पताल के बेड पर खाना खाते दिखी थीं. अब लेटेस्ट इंटरव्यू में उर्फी जावेद ने खुलासा किया है कि वो अपनी जिंदगी में दोबारा वैसी भूल नहीं करने जा रही हैं.

वायरल फीवर था

ईटाइम्स से खास बातचीत में उर्फी जावेद ने कहा, “मेरी तबीयत बिल्कुल अच्छी नहीं लग रही थी. मुझे तेज बुखार था और मेरे अंदर एनर्जी बहुत कम थी. यह एक वायरल फीवर था लेकिन मैंने अपना ख्याल नहीं रखा जिसके कारण यह इस हद तक पहुंच गया कि मुझे अस्पताल में भर्ती होना पड़ा. मैं वहां दो दिनों के लिए थी और 7 अगस्त को मैं काफी बेहतर महसूस कर रही थी, इसलिए घर वापस आ गई.”

इस बात से नाखुश हैं उर्फी जावेद

उर्फी जावेद ने कहा कि, उसे कुछ जरूरी काम के कमिटमेंट्स को रद्द करना पड़ा और वह इससे नाखुश है. ” उन्होंने आगे कहा कि, मुझे बीमार होने से नफरत है और मुझे उम्मीद है कि मैं जल्दी बीमार नहीं होऊंगी. यह काम को प्रभावित करता है और मुझे यह पसंद नहीं है जब मैंने कुछ करने के लिए कमिटमेंट दिया है और मैं इसे पूरा करने में असमर्थ हूं.”

मैं अपनी हेल्थ की अनदेखी कर रहा थी

उन्होंने यह भी महसूस किया है कि उन्हें अपना अच्छी तरह से ख्याल रखने की जरूरत है. उर्फी जावेद ने कहा, “मुझे एहसास हुआ कि मैं अपनी हेल्थ की अनदेखी कर रहा थी. यही वजह है कि मुझे अस्पताल में भर्ती होना पड़ा. अब मैं यह सुनिश्चित करूंगी कि भले ही मेरा सबसे व्यस्त कार्यक्रम हो, मैं अपने लिए समय निकालूंगी और कभी भी अपने हेल्थ को नजरअंदाज नहीं करूंगी.”

Also Read: राजू श्रीवास्तव को पड़ा दिल का दौरा, कॉमेडियन को एम्स में कराया गया भर्ती
इस वजह से बदला नाम

Urfi Javed ने अपना नाम बदलकर Uorfi कर लिया था. जब उनसे पूछा गया था उन्होंने अपना नाम क्यों बदला? तो एक्ट्रेस ने जवाब दिया था कि ये अंक ज्योतिष की वजह से था. विरल भयानी द्वारा शेयर किये इस वीडियो में उर्फी जावेद कहती नजर आ रही हैं, मैंने स्पेलिंग चेंज कर दिया है, मुझे अंक ज्योतिष ने कहा था, तरक्की होगी. इसपर पैपराजी ने कहा, आप तो वायरल हैं. इसपर एक्ट्रेस कहती है- वायरल होने से पैसे नहीं मिलते.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel